इन 9 रेलवे स्‍टेशनों की कमान संभालेंगे निजी कर्मचारी,काउंटर से अनाउंसमेंट सिस्‍टम सब जाएगा बदल

1 अगस्त से गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Junction) समेत उत्तर प्रदेश के 9 रेलवे स्टेशंस (9 Railway Station of UP) की कमान निजी कर्मचारी संभालेंगे। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जंक्शन समेत लखनऊ मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों पर निजी कर्मचारियों की नियुक्ति (Railway Station Privatization) की गई है। यह निजी कर्मचारी ही अनाउंसमेंट सिस्टम से लेकर कोच गाइडेंस, डिस्प्ले बोर्ड और क्लॉक रूम तक की सारी जिम्मेदारी संभालेंगे। ऐसे में अगर आज आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं और अपनी किसी ट्रेन के बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं, तो आपको आपकी सेवा में सरकारी कर्मचारियों की बजाय निजी कर्मचारी नजर आएंगे।

अब निजी कर्माचारी संभालेंगे स्टेशनों की कमान

जानकारी के मुताबिक अनाउंसमेंट कंपनी के जरिए तैनात किए गए निजी कर्मचारियों को पहले से ही प्रशिक्षित किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे में इसकी शुरुआत लखनऊ मंडल से हो रही है। उसके साथ ही पहले चरण में गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन समेत 9 स्टेशनों पर निजी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने काउंटर और कर्मचारियों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निजी कंपनियों को नामित किया है। अब आउट सोर्स कंपनी के जरिए 1 अगस्त से प्रमुख 9 स्टेशनों पर लगेज और पूछताछ केंद्र पर निजी कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए शुरुआत में एक स्टेशन पर 12 से 15 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

बता दे अभी तक इन कार्य स्थलों पर रेल कर्मियों को ही तैनात किया गया था, लेकिन लगातार पद सरेंडर किए जाने एवं खर्चों में कटौती के मद्देनजर नॉर्थ ईस्ट रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों के परिचालन एवं कुछ संबंधी महत्वपूर्ण पदों को छोड़कर साफ-सफाई से लेकर अनाउंसमेंट तक कई प्रमुख कार्यों को आउटसोर्स से कराने का फैसला किया है। रेलवे की ओर से साझा जानकारी में आउटसोर्सिंग से काम कराने के फैसले को खर्चों में कटौती बताया गया है।

किन स्टेशनों की कमान संभालेंगे निजी कर्मचारी

  • गोरखपुर जंक्शन
  • लखनऊ जंक्शन
  • सीतापुर
  • मनकापुर
  • बादशाहनगर
  • खलीलाबाद
  • बस्ती
  • गोंडा जंक्शन
  • ऐशबाग

जानकारी के मुताबिक एक अगस्त यानी सोमवार से गोरखपुर जंक्शन समेत कुल 9 स्टेशनों पर पूछताछ व क्लॉक रूम की सेवाएं आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित की जाएंगी। इस फैसले के मद्देनजर आउटसोर्स कर्मचारियों को पहले से ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

Kavita Tiwari