bihar to rameswaram train : बिहार वासियों को एक बार फिर से तीर्थ स्पेशल ट्रेन (tirth special train) की सौगात मिली है। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से बिहार से लेकर रामेश्वरधाम तक तीर्थ स्पेशल ट्रेन (Bihar To Rameshwaram tirth Special Train) चलाने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि बीते 16 सालों से शीतकालीन छुट्टियों में स्पेशल ट्रेन के जरिए तीर्थ यात्रा कराने वाली श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के तत्वधान में इस साल 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक तीर्थ यात्रा का आयोजन कार्यक्रम रखा गया है। बता दे ये यात्रा 24 दिसंबर को आरंभ होगी और यह कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग से होकर रामेश्वर धाम को जाएगी, जिसकी तैयारी को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने हाल ही में जानकारी साझा की है।
क्या होगा तीर्थ स्पेशल ट्रेन का किराया
ताजा जानकारी के मुताबिक यात्रा के दौरान श्री रामेश्वर धाम ज्योतिर्लिंग, श्री तिरुपति बालाजी, श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, श्री मदुरई मीनाक्षी देवी, श्री कन्याकुमारी के दर्शन के अवसर भी दर्शनाभिलाषी यात्री उठा सकेंगे। यात्रा 11 दिन की होगी जिसमें श्रद्धालुओं के पास स्लीपर से लेकर एसी में यात्रा करने के विकल्प होंगे। स्लीपर से यात्रा करने के लिए यात्री को ₹15,500 और थर्ड एसी में यात्रा करने के लिए ₹24,500 खर्च करने होंगे। खास बात यह है कि इस दौरान 25 टिकट एक साथ कराने पर एक टिकट आपको मुफ्त मिलेगा।
20 कोच की होगी ये तीर्थ यात्रा स्पेशन ट्रेन
गौरतलब है कि इस मामले में रेलवे को 20 कोच की स्पेशल ट्रेन के लिए आवेदन दिया गया है, जिसमें 13 स्लीपर, 2 थर्ड एसी, 1 पैंट्री कार और 2 सैकंड एसी के साथ-साथ 2 एसएलआर की सुविधा मांगी गई है। इसमें लगभग 1200 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे। यात्री सुविधा के लिए 28 रसोईया की टीम के अलावा 20 कोच मैनेजर और 56 वेटर भी दिए जाएंगे। यात्रा में ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई बाहरी यात्री इसमें सफर कर सकता है।
तीर्थ स्पेशल ट्रेन की टिकट कहां बुक करें
इस तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको घर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। मनचाहा उत्तम स्वादिष्ट भोजन-नाश्ता, साथ में आपकी सुविधा के लिए आपको एक मैनेजर और गाइड भी दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही टू बाय टू की लग्जरी बस की सुविधा भी आपको मिलेगी। ऐसे में अगर आप इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट http://www.tripuryatra.com पर जाकर ऑनलाइन अपनी टिकट उपलब्ध करा सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 7354411411 पर कॉल भी कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024