बिहार: वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए अब इन 8 स्टेशनों पर देना होंगे 50 रुपये ज्यादा? देखें पूरी लिस्ट

देशभर के कई राज्यों में रेलवे स्टेशनों (Railway Station) का कायाकल्प किया जा रहा है। इस कड़ी में भारतीय रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की दिशा में तेजी से काम कर रही है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की इस पुनर्विकास योजना में बिहार का नाम भी शामिल है। बिहार के भी कई चुनिंदा स्टेशनों का डेवलपमेंट (Station Development) यानी पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसके लिए रेलवे ने यात्रियों से स्टेशन विकास शुल्क (Station Development Fee) के नाम पर ₹50 अधिक वसूलने का नियम भी बनाया है। बता दें ये शुल्क यात्रा की श्रेणी के आधार पर प्रति व्यक्ति ₹10 से ₹50 तक वसूला जाएगा।

11 में से बिहार के 8 स्टेशन का नाम शामिल

स्टेशन विकास शुल्क के नाम पर बढ़ाई गई इस राशि को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत इस मंडल में कुल 11 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इसमें बिहार के 8 रेलवे स्टेशंस का नाम शामिल है, जहां यात्रियों से एसटीएस यानी स्टेशन विकास शुल्क वसूल किया जाएगा।

इस बाबत साझा जानकारी के मुताबिक रेलवे अधिकारियों का कहना है कि- रेल भूमि विकास प्राधिकरण को देश स्तर पर पहले चरण में सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड़ पर 123 स्टेशनों को विकसित करने का काम दिया गया है। इस लिस्ट में ईस्ट सेंट्रल रेलवे के राजेंद्र नगर टर्मिनल, मोतिहारी, बेगूसराय, सीतामढ़ी, गया, मुजफ्फरपुर, सिंगरौली, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद, दरभंगा और बरौनी जंक्शन का नाम शामिल है। इस सूची में बिहार के कुल 8 स्टेशनों का नाम शामिल है। इसके साथ ही एक उत्तर प्रदेश, एक झारखंड और एक मध्य प्रदेश के स्टेशन के नाम भी इस लिस्ट में शुमार है।

श्रेणी के आधार पर देना होगा शुल्क

री-डवलपमेंट के आधार पर यह शुल्क अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों से अलग-अलग वसूला जाएगा। बता दे यह शुल्क तब देने होंगे जब से यात्रा करने वाले यात्री इन स्टेशन के पुनर्विकास के पूरा होने के बाद स्टेशन विकास शुल्क का भुगतान करना होगा। स्थानीय यात्री ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को एसडीएफ शुल्क से छूट दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और डेमो ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कम दूरी की यात्रा के दौरान प्रति व्यक्ति ₹10 का एसटीएफ भुगतान करना होगा।

भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक फर्स्ट क्लास एसी के लिए ₹50 स्लीपर क्लास, एसी के लिए ₹25 और अनारक्षित क्लास के लिए ₹10 का एसटीएफ चार्ज लगाया जाएगा। टिकट खरीदने के दौरान ही आपको इस चार्ज का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही प्लेटफार्म टिकट में भी ₹10 की राशि अधिक जोड़ी जाएगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।