Indian Railways: अगर आप भी इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के मौके पर राजधानी दिल्ली से लेकर देश के तमाम शहरों से अपने घर वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने विशेष तौर पर छठ पूजा के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश में कई स्पेशल ट्रेनें (Chhath Puja Special Train) चलाने का प्लान बनाया है। इसे लेकर भारतीय रेलवे द्वारा खुद जानकारी साझा की गई है। इस कड़ी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) ने बताया है कि छठ के लिए 250 से ज्यादा ट्रेनें शुरू की गई है, जिसमें यात्रियों को 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराई गई है।
35.36 लाख अतिरिक्त सीटें होंगी उपलब्ध
गौरतलब है कि इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि छठ पूजा और दिवाली के लिए अतिरिक्त सीटों की डिमांड को देखते हुए ट्रेनों में 36.59 लाख अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा ट्रेन के 2,614 फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। रेलवे की ओर से यह खास तैयारी त्योहारी सीजन में लगने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर की गई है।
त्योहारी सीजन को देखते हुए बिहार और पूर्वी यूपी जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा के मद्देनजर भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में लोगों को कंफर्म सीट के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। छठ पूजा के दौरान टिकटों की भारी डिमांड को देखते हुए रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों एवं अतिरिक्त सीटों के इंतजाम की तैयारी की गई है।
वहीं दूसरी ओर इस बार छठ पूजा पर पहले से ही सियासी घमासान मचा हुआ है। आरजेडी की ओर से बिहार के लिए रेलवे से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की मांग पहले ही की गई थी। वही इस पर बीजेपी की ओर से तर्क जाहिर करते हुए कहा गया कि प्रदेश सरकार को यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने चाहिए।
रेल मंत्री ने दी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट कर यह जानकारी साझा की कि छठ पूजा के मद्देनजर सरकार की ओर से 250 से ज्यादा ट्रेनें शुरू की जा रही है, जिसमें से करीब डेढ़ लाख से ज्यादा बर्थ उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही जो भी जरूरी होगा रेलवे की ओर से उसकी व्यवस्था भी की जाएगी। अपने इस ट्वीट में रेल मंत्री ने छठ पूजा की बधाई देते हुए आगे लिखा- मैं सबके लिए उल्लास और समृद्धि छठ पूजा की कामना करता हूं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024