श्रावणी मेला 2023: सुल्तागंज में ठहरने वाली ट्रेनों की लिस्ट आई सामने, देखें पूरा टाइमिंग शेड्यूल

Sawan Mela 2023 : श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत कुछ दिनों में हो जाएगी। 4 जुलाई से कांवरियों का जत्था भी सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा धाम देवघर की ओर रवाना होना शुरू हो जाएगा। सावन मेला इस बार 2 महीने का है। ऐसे में सावन के मौके पर जहां एक ओर कावड़ियों ने अपनी कमर कस ली है, तो वहीं रेलवे विभाग भी पूरी तरह से तैयार है। रेलवे की ओर से ट्रेन सुल्तानगंज मे ठहराव को लेकर कुछ खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि कांवरियों की सहूलियत का ख्याल रखा जा सके।

5 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिलहाल सुल्तानगंज स्टेशन पर भी किया जाएगा। 2 मिनट के लिए ये ट्रेनें सावन मेले भर यहां पर रुकेंगे। रेलवे की ओर से इसके लिए समय सारणी भी जारी कर दी गई है। अगर आप भी इस बार अपनी कावड़ यात्रा लेकर जा रहे है, तो रेलवे की समय सारणी जरूर देखें लें।

यहां रुकेंगे यह साप्ताहिक ट्रेन

श्रावणी मेले में भारी तादाद में जाने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुल्तानगंज स्टेशन पर इन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव पूरे सावन दिया जाएगा। बता दे ये सभी ट्रेनें साप्ताहिक है।

  • गाड़ी संख्या 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस जो बुधवार को दोपहर 2:15 पर सुल्तानपुर पहुंचती है वह यहां पर रुकेगी।
  • इसके अलावा गाड़ी संख्या 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस सोमवार सुबह 8:25 पर सुल्तानगंज पहुंचती है इसे भी यहां पर स्टॉपेज दिया गया है।
  • इसके अलावा ट्रेन नंबर 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस जो रविवार को दोपहर 2:08 पर सुल्तानगंज पहुंचती है। उसे भी यहां पर स्टॉपेज दिया गया है।
  • 13423 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस वे जो गुरुवार को 1.46 मिनट पर सुल्तानपुर पहुंचेगी और कुछ मिनट के लिए रुकेगी।

कुछ अन्य ट्रेनों को भी सुल्तानगंज में दिया गया स्टॉपेज

  • गाड़ी संख्या 13429 मालदाटाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 1:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और कुछ देर यहां रुकेगी।
  • वहीं गाड़ी संख्या 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस रविवार को शाम 6:11 बजे पहुंचेगी और कुछ देर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस मंगलवार को शाम 5:53 पर सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचेगी।
  • वहीं 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस मंगलवार को (सोमवार देर रात) 12:18 बजे पहुंचेगी और कुछ देर रुकेगी।

देवघर-अगरतला एक्सप्रेस को भी दिया गया सुल्तानगंज पर स्टॉपेज

  • 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस सोमवार देर रात 11:03 बजे पहुंचेगी और कुछ देर रुकेगी।
  • इसके साथ ही ट्रेन संख्या 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस सोमवार को सुबह में 2:06 बजे पहुंचेगी और कुछ देर रुकेगी।
  • मालूम हो कि उपर बताई गई सभी ट्रेनें सुल्तानगंज में दो मिनट के लिए रुकेंगी।

भागलपुर- जमालपुर रूट की सभी ट्रेनें भी सुल्तानगंज रूकेंगी

  • बता दें कि भागलपुर- जमालपुर रूट की सभी ट्रेनों को सुल्तानगंज स्टेशन पर रोकने का फैसला किया गया है।
  • खास बात ये है कि ये फैसला कांवरियों की सुविधा के लिए किया गया है।
  • बता दे कावरियों का जत्था पहली सोमवारी को गंगाजल भरने के लिए सोमवार शाम से ही सुल्तानगंज पहुंचना शुरू हो जायेगा।
  • कावरियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर खास पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। बता दे इस दौरान सभी स्टोशनों पर सादे लिवास में पुलिसकर्मी निगरानी करने के लिए मौजूद होंगे।
Kavita Tiwari