Indian Railway Special Train: फेस्टिव सीजन के शुरू होने के साथ ही ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या भी बढ़ गई है, जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Patna-Varanasi MEMU Passenger Special Train) को मंगलवार से बक्सर तक चलाने का फैसला किया है। पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा साझा जानकारी में बताया गया है कि वाराणसी स्टेशन पर ट्रैफिक पॉवर ब्लॉक किए जाने के कारण पटना वाराणसी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया था। त्योहारी सीजन को देखते हुए मंगलवार से इसे आंशिक रूप से पटना और बक्सर के बीच चलाने का फैसला किया गया है।
पटना-अहमदाबाद सहित 6 जोड़ियों में चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
रिपोर्ट के मुताबिक दिपावली से लेकर छठ पूजा तक में ट्रेन में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना-सिकंदराबाद, पटना-अहमदाबाद सहित 6 जोड़ियों में पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इस जानकारी को पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने साझा करते हुए बताया कि यह पूजा स्पेशल ट्रेन पहले सूचित 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन से अलग है, जिन्हें भारतीय रेलवे द्वारा चलाया जा रहा है।
कब-कब और कहां से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेने
- 01032 मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 19 और 26 अक्तूबर को 12:20 बजे चलेगी।
- 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर 20 से 30 अक्तूबर तक हर रविवार व गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे से चलेगी।
- 03282 सिकंदराबाद-पटना 29 अक्तूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार को दोपहर 3:25 बजे से चलेगी।
- 03281 पटना-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को शाम 4:00 बजे से चलेगी।
- 09417 अहमदाबाद-पटना 17 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 09:10 बजे से चलेगी।
- 09418 पटना-अहमदाबाद 18 अक्तूबर से 29 नवंबर तक हर मंगलवार को रात 11:45 बजे से चलेगी।
- 01031 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन 17 व 24 अक्तूबर को सुबह 11:05 बजे से चलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024