मिथिलांचल और कोशी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नई रेलवे रूट सहरसा-दरभंगा (Saharsa-Darbhanga railway route) पर इस महीने से इंटरसिटी पैसेंजर परिचालित (Intercity Passenger Operated) की जाएगी। ट्रेन परिचालन बहाल करने को लेकर जोरों शोरों से रेल प्रशासन (Indian Railway) जुटा हुआ है। रेलवे बोर्ड (Railway Board) से ट्रेन परिचालन की समय आने के साथ ही इंटरसिटी पैसेंजर नए रेलवे रूट (Intercity Passenger Rail Route) पर परिचालित होने लगेगी। इंटरसिटी पैसेंजर के परिचालन होने से सकरी, तमुरिया, सुपौल, निर्मली, दरभंगा और झंझारपुर तक ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। समय भी कम लगेगी और खर्च भी बचेगा।
समस्तीपुर रेलवे डिविजन के आलोक अग्रवाल कहते हैं कि अप्रैल माह में सहरसा-दरभंगा नए रेलवे रूट पर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। ट्रेन परिचालन को लेकर लगातार संपर्क साधे हुए हैं। रेलवे बोर्ड जल्द ही ट्रेन संचालन को लेकर तिथि देगा, ऐसी उम्मीद है।
आलोक अग्रवाल ने कहा कि यात्री कम किराया और कम समय पर सफर कर सके इस लिहाज से इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन को परिचालित किया जाएगा। इसके परिचालन होने से सहरसा से दरभंगा आने जाने वाले लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा। इसके परिचालन करने का उद्देश्य है कि यह अधिकतर जगह पर रुके और अधिकांश लोगों को इसका लाभ मिले। तकनीकी कारणों के चलते हैं एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कम जगह होता है, इस कारण इंटरसिटी पैसेंजर का परिचालन किया जाएगा।
बताते चलें कि दोनों ट्रेन के चालक नई रेलवे रूट सहरसा से दरभंगा को लेकर पूरी तरह प्रशिक्षित हो चुके हैं। दोनों तरफ से इंजन से आवाजाही कर यह गौर कर चुके हैं कि किस जगह पर सिग्नल है, रेल फाटक कहां है और अन्य चीज। उन्होंने जानकारी दी कि लौकहा बाजार को इस वित्तीय वर्ष में रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024