देश की पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) मुंबई से अहमदाबाद (Mumbai to Ahmedabad) के बीच चलने वाली है। इस बुलेट ट्रेन का इंतजार देशवासी लंबे समय से कर रहे हैं। वहीं पिछले दिनों रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन (Ashwani Vaishnav On Bullet Train) के किराए को लेकर इशारा देते हुए इस बात का जिक्र किया था कि यह ज्यादा नहीं होगा। अब उन्होंने इसके शुरु होने के मामले पर बताया है कि आखिर देश की पहली बुलेट ट्रेन कब से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। मालूम हो कि अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बुलेट ट्रेन की टाइमलाइन पर बातचीत करते हुए बताया कि बुलेट ट्रेन की टाइमलाइन तभी जारी की जा सकती है, जब महाराष्ट्र में इसके भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो जाए।
कब पूरा होगा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लोकसभा में दिए गए अपने लिखित जवाब में इस बात का जिक्र किया कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम में भूमि अधिग्रहण के कारण देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण भी प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी को फाइनल करने में देरी हुई। वहीं अब इसके भूमि अधिग्रहण के काम में भी देरी हो रही है। भूमि अधिग्रहण के बाद ही अनुमानित लागत और समय सीमा के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।
कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया
याद दिला दें इससे पहले रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन के किराए को लेकर कहा था कि किराए पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन यह लोगों की पहुंच के बाहर नहीं होगा। इसके लिए फर्स्ट एसी को ही आधार बनाया जा रहा है, जो कि बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में यह साफ है कि बुलेट ट्रेन का किराया फर्स्ट एसी के किराए के बराबर ही हो सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024