नई रूट से कम हो जायेगी पटना से रांची की 60 किलोमीटर की दूरी, जाने कब से चालू होगी नई रेल लाइन

Patna To Ranchi Train New Route Line: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी भारतीय रेलवे से सफर करते हैं और पटना से रांची के बीच आपका आना-जाना है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल पटना से रांची के लिए भारतीय रेलवे एक नई रेलवे लाइन का परिचालन कर रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 26 जनवरी रेलवे लाइन पर शुरू हो जाएंगी। बरकाकाना, हजारीबाग, सांकी और सिधवार से होकर नई रेल लाइन पर ट्रेनें चलेंगी। इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से सफर भी लगभग 60 किलोमीटर तक कम हो जाएगा। ऐसे में कम समय में पटना से रांची का सफर तय कर सकेंगे।

छोटा हुआ पटना से रांची का सफर

जानकारों का कहना है कि पटना से रांची के बीच बिछाई जा रही रेलवे लाइन का काम पूरा हो गया है। दिसंबर में सीआरएस द्वारा इसका निरीक्षण भी कर लिया गया था। इस दौरान इस रेलवे लाइन पर स्पीड ट्रायल भी किया गया था, जो सफल रहा था। वही अब आज से इस पर परिचालन भी शुरू हो जाएगा। पहले चरण में रात में चलने वाली ट्रेन का परिचालन आज से शुरू किया जाएगा, जिसमें इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस और पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का नाम शामिल है। इसके अलावा और कम से कम 3 नई ट्रेनें भी इस रूट पर परिचालन करने की योजना बनाई जा रही है।

Patna To Ranchi Train New Route Line

3800 करोड़ के बजट से तैयार हुई ये रेलवे लाइन

जानकारों के मुताबिक इस नई रेलवे लाइन का निर्माण 3800 करोड़ रुपए के बजट में किया गया है। सांकी से सिधवार की रेलवे लाइन 27 किलोमीटर लंबी है, जो कि कोडरमा रांची नई रेल लाइन परियोजना का हिस्सा बताई जा रही है। यह परियोजना 202 किलोमीटर लंबी है। नवनिर्मित सांकी-सिधवार रेलखंड पर 4 सुरंग, 32 कर्व और 5 बड़े पुल भी आएंगे।

whatsapp channel

google news

 

बात मौजूदा रूप से चल रही ट्रेनों की करें तो बता दे कि अभी रांची-पटना मुरी के बाद ट्रेन पश्चिम से झालदा और कोटशिला से बोकारो, गोमो कोडरमा से होकर पटना की ओर जाती है। ये इस दौरान कई स्टेशनों पर रूकती है, जिससे पटना से रांची के सफर को तय करने में काफी लंबा समय लगता है, लेकिन अब नई रेल लाइन से सफर करने पर यह समय कम हो जाएगा।

Patna To Ranchi Train New Route Line

नई रेलवे लाइन से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नई रेलवे लाइन को लेकर रेल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इसके चालू हो जाने से झारखंड में पर्यटन को काफी बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा। इस सफर में यात्री वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे और साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य से भी रूबरू होंगे। वादियों को देखने से लोगों में झारखंड के पर्यटन स्थलों में घूमने की लालसा भी जागेगी।

इसके साथ ही इस रेल लाइन के चालू हो जाने से हजारीबाग के लोगों को भी सहूलियत मिलेगी। पटना के लोग भी इस नए रूट से कम समय में सफर पूरा कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे। ऐसे में बस से सफर करने वाले यात्री भी ट्रेन से सफर करना ज्यादा पसंद करेंगे,क्योंकि पहले के मुकाबले अब ट्रेन से सफर करना आपके समय की बचत भी करेगा‌।

Share on