IRCTC Fake App : बीते कुछ दिनों से भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऐप आईआरसीटीसी से जुड़े कुछ फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में केरल के एक बुजुर्ग शख्स से 4 लाख रुपए की ठगी का मामला भी आईआरसीटीसी की फर्जी ऐप से सामने आया था। दरअसल शख्स ने अपनी टिकट कैंसिल करने के लिए रेलवे की वेबसाइट गूगल पर जानकारी तलाशी थी और यही से ठगों ने उसे अपना शिकार बनाया और उसके लाखों लूट कर फरार हो गए। इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद रेलवे सहायक इकाई IRCTC की ओर से एक चेतावनी जारी की गई है।
भारतीय रेलवे की IRCTC ने किसी भी घटना का जिक्र किए बिना कहा है कि- फर्जी रेलवे ऐप के जरिए लोगों को लगातार ठगा जा रहा है। इसे लेकर रेलवे के ग्राहकों को सतर्क रहने की जरूरत है। रेलवे ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने के तरीके भी बताएं।
IRCTC ने जारी की जरूरी जानकारी(IRCTC Fake App)
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि- प्रिय ग्राहक यह देखा जा रहा है कि एक फर्जी मोबाइल ऐप अभियान चल रहा है, जहां ठग लोगों को बड़े स्तर पर जालसाजी वाले मैसेज भेज कर फर्जीवाड़े का शिकार बना रहे हैं। ठग ग्राहकों से IRCTC Rail Connect ऐप को डाउनलोड करा कर उनके खातों को खाली कर रहे हैं। लोगों से आग्रह है कि वह ऐसे ठगों की बातों में ना फंसें और केवल IRCTC की आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें।
Alert: It has been reported that a malicious and fake mobile app campaign is in circulation where some fraudsters are sending phishing links at a mass level and insisting users download fake ‘IRCTC Rail Connect’ mobile app to trick common citizens into fraudulent activities.…
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 4, 2023
रेलवें ने अपनी इस जानकारी में आगे बताया कि- आप IRCTC ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। इस संबंध में किसी मदद की जरूरत हो तो [email protected] पर लिखें या IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर दिए गए नंबर्स पर कॉल करें।
पहले भी IRCTC ने दी थी चेतावनी
बता दे ये पहली बार नहीं है जब IRCTC की ओर से इस तरह की चेतावनी जारी की गई हो। इससे पहले भी भारतीय रेलवे की ओर से ग्राहक को इस तरह की चेतावनी दी जा चुकी है। वही कुछ वरिष्ठ नागरिकों के साथ ठगी के मामले को सामने आने के बाद आईआरसीटीसी ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है और कहा है कि- किसी भी तरह के फर्जी रेलवे लिंक पर क्लिक ना करें। हमेशा जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।
केरल में कैसे हुई टिकट कैंसिल के दौरान ठगी
बता दे केरल के एम मोहम्मद बशीर के साथ 4 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल एम मोहम्मद ने गूगल पर सर्च कर एक ऐसी वेबसाइट खोली जिस पर वह अपनी रेलवे की टिकट को कैंसिल कर सकें। हालांकि इस दौरान उन्हें जो ऐप मिली वह फर्जी वेबसाइट थी। बशीर के इस पर क्लिक करने के साथ ही जब यह ओपन हुई, तो इस ऐप के जरिए ठगो ने बशीर का फोन नंबर निकाल लिया और उसे कॉल किया। उन लोगों ने बशीर को रेस्ट डेस्क नामक एक से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। ऐप के जरिए वह बशीर के फोन में घुस गए और इसके बाद उन्होंने बशीर को अपने बैंक डिटेल साझा करने के लिए भी मना लिया।
इसके बाद उन्होंने बशीर के बैंक खाते से उनकी 4 लाख की रकम का सफाया कर दिया। वहीं इस मामले में जब बशीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो शुरुआती जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि ठग बिहार या पश्चिम बंगाल से है, लेकिन जांच पड़ताल अभी भी जारी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024