अब हवा से पानी निकालकर पियेंगे रेलयात्री, इन स्टेशनों पर शुरू हुई नई सुविधा, जानिए पूरी डिटेल

Indian Railway News: भारतीय रेलवे  ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सर्विस की शुरूआत की है। खास बात यह है कि फिलहाल रेलवे द्वारा इस नई सर्विस (Indian Railway New Service) की शुरूआत अभी महज 6 रेलवे स्टेशन पर ही की गई है, जिसके तहत रेलवे स्टेशन पर एक खास तरह की मशीन लगाई गई है। बता दे यह मशीन हवा में पानी बना सकती है। रेलवे ने पानी को बचाने की मुहिम के मद्देनजर इस नई सर्विस की शुरुआत की है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इस तकनीक को मेक इन इंडिया (Make In India) के तहत भारत में ही विकसित किया गया है।

हवा से पानी निकालकर पियेंगे रेलयात्री

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा शुरू की गई हवा में पानी निकालने की इस तकनीक को मैत्री एक्वाटेक (Maithri Aquatech) द्वारा बनाया गया है। इससे रेलवे के यात्रियों को हर मौसम में पानी पीने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वही यह तकनीक पानी की बर्बादी से भी निजात दिलाएगी। इस तकनीक के जरिए किस तरह यात्रियों को पानी पीने को मिलेगा और कौन से स्टेशन पर इस खास सुविधा की शुरुआत की गई है? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…

Maithri Aquatech

कैसे हवा से निकलेगा पानी

हवा से पानी निकालने की इस तकनीक के बारे में सुनने के बाद ही आपको हैरानी हुई होगी। ऐसे में हम आपको बता दें कि इस तकनीक में सबसे पहले हवा मशीन से गुजरती है। इसके बाद यह हवा इसमें मौजूद डस्ट प्रोटोकॉल प्रदूषक तत्व को सोख लेती है। मशीन से छनकर निकलने वाली हवा कूलिंग चेंबर में जाती है, जिससे इसे ठंडा किया जाता है। यही कंडेस्ट पानी की बूंद में बदल जाती है। इसके बाद बूंद-बूंद जमा होता है। बता दे यह जमा किया हुआ पानी पूरी तरह से फिल्टर होता है। इससे पानी में मौजूद दूसरे हानिकारक तत्व हट जाते हैं और पानी साफ हो जाता है। इसके बाद इसमें जो पानी बचता है, उसे भी अल्ट्रा वॉयलेट किरणों वाले सिस्टम से गुजारा जाता है और फिर यह पानी पीने लायक स्वच्छ पानी हो जाता है।

किन स्टेशनों पर लगी हवा से पानी निकालने वाली मशीन

रेलवे की ओर से इस मशीन के लाइसेंस के लिए 25.5 लाख रुपये सालाना खर्च किये जायेंगे। फिलहाल इन मशीनों को मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर लगाया गया है। इस लिस्ट में छत्रपति शिवाजी महाराज, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोली, ठाणे और दादर रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है, जहां इन मशीनों को लगाया गया है। धीरे-धीरे रेलवे इन मशीनों को देश भर के तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

whatsapp channel

google news

 

Maithri Aquatech

1 दिन में निकलेगा 1000 लीटर पानी

रेलवे द्वारा लगाई गई इस खास मशीन के स्विच को ऑन करने के कुछ घंटों के अंदर ही हवा से पानी निकलने का काम शुरू हो जाएगा। यह मशीन 1 दिन में करीबन 1000 लीटर पानी निकाल कर उसे स्वच्छ और पीने योग्य बनाएगी। इस मशीन से यात्री एक निश्चित कीमत पर अपनी बोतल और कंटेनरों में पानी भर सकेंगे। बात इसकी कीमत भी करें तो बता दे की 300ml पानी रिफिल के लिए ₹5, 500ml रिफिल पानी के लिए ₹8 और 1 लीटर रिफिल पानी के लिए आपको ₹12 खर्च करने होंगे।

Share on