हटिया से पटना पाटलिपुत्रा (Hatia To Patliputra Express) एक्सप्रेस से सफर करने वाले ट्रेन के यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। धनबाद के रास्ते होकर गुजरने वाली हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस 18 अप्रैल से पहले की तरह ही सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस बाबत साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern Railway) ने नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में ईस्टर्न रेलवे द्वारा चार ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra Express) का भी नाम शामिल है।
अब हर दिन चलेगी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
कोविड में ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद होने के बाद पुनः इसका परिचालन शुरू किया गया है। पहले सप्ताह में 3 दिन ही ट्रेन का परिचालन हो रहा था। रिटर्निंग में 19 अप्रैल से पाटलिपुत्रा को पटना से रोजाना चलाया जाएगा। शीघ्र ही अप्रैल माह में सप्ताह के सातों दिन का रिजर्वेशन प्रारंभ किया जाएगा।
बता दें कि रात के 10:10 पर यह ट्रेन हटिया से खुलती है और धनबाद रात के 3:25 में पहुंचती है। दोपहर 1:15 में यह ट्रेन पटना पहुंचती है। सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, रविवार और शुक्रवार को पटना-हटिया पाटलिपुत्रा स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से हो रहा था। पटना से या ट्रेन शाम के 3:15 में खुलती है और धनबाद देर रात 12:07 में पहुंचती है। फिर सुबह के 5:00 बजे यह ट्रेन हटिया पहुंचती थी। पहले की तरह ही ट्रेन का समय और ठहराव और आएगा।
बता दें कि भारतीय रेलवे इन दिनों यात्रियों की सुविधा का खासा ख्याल रख रहा है। हाल ही में कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। एक तरफ कोविड में बंद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में जनरल यात्रियों को राहत देते हुए सामान्य टिकट के साथ सफर करने की अनुमति दी गई है।