दिवाली और छठ के मौके पर 19 से 28 अक्टूबर के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल रूट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर साल की तरह इस साल भी दिवाली और छठ के मौके पर स्पेशल ट्रेनों (Diwali And Chhath Puja Special Train For Bihar) का संचालन शुरू करने वाली है। इस कड़ी में दिवाली और छठ के मद्देनजर अमृतसर से पटना के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Festival Special Train) चलाने का फैसला किया गया है। बता दे ये स्पेशल ट्रेन (Indian Railway Special Train) 18 से 28 अक्टूबर तक 3 दिन-3 दिन के लिए दोनों शहरों के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन 1437 किलोमीटर का सफर तकरीबन 25 घंटे में पूरा कर आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगी।

अमृतसर से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे की ओर से सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04076 अमृतसर से 18, 22 और 26 अक्टूबर को दोपहर 2:50 पर रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3:45 पर पटना पहुंचेगी। इसकी एवरेज स्पीड 57.67 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। बता दे यह ट्रेन 24 घंटे 55 मिनट की समय अवधि में अपना सफर पूरा करेगी।

वहीं दूसरी ओर पटना से रवाना होने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संख्या 04075 पटना से 19, 23 और 27 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन इन दिनों में 5:45 पर पटना से रवाना होगी और अमृतसर अगले दिन 6:00 बजे पहुंचेगी। इस दौरान इसकी एवरेज स्पीड 59.24 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। यह 24 घंटे 15 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी।

किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी अमृतसर-पटना स्पेशल ट्रेन

मालूम हो कि अमृतसर से पटना के बीच इस ट्रेन को 13 स्टॉपेज पर रोका जाएगा। यह ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, चिपयाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वारानसी, दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। बता दें इन स्टेशनों में से अधिकतर पर ट्रेन का स्टॉपेज 2 से 5 मिनट का रखा गया है। इसके अलावा लुधियाना में 10 और दिल्ली में 20 मिनट का सबसे लंबा स्टॉपेज रखा गया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों में 20 कोच लगाए हैं, जो नॉन एसी होने वाले हैं। इन ट्रेनों में 18 कोच स्लीपर कोच होंगे और साथ ही 2 कोच रैक व सीटिंग कैपेसिटी वाले होंगे।

Kavita Tiwari