बिहार मे डबल डेकर ट्रेन- जाने इस दो तल्ला ट्रेन का क्या होगा रूट और खासियत

भारतीय रेलवे (Indian Railway) बिहार के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है। इसके तहत अब बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कुछ जिलों से जल्द ही डबल डेकर ट्रेन (Double Decker Train) गुजरने वाली है। गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेलवे और ईस्टर्न रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड के पास भेजा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद पहली खेप में एक नई रैक बिहार और पश्चिम बंगाल को मिलेगी। मंत्रालय (Railway Ministry) को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक डबल डेकर ट्रेन (Double Decker Train Route) के नीचे तल्ले में ढुलाई और ऊपरी तले में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। ये राज्य के कई हिस्सों से होकर गुजरेगी।

Double Decker Train

बिहार को मिलेगी डबल डेकर की सौगात

गौरतलब है कि दिल्ली से हावड़ा (Delhi To Howrah Double Decker Train) के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को जमीनी अमलीजामा पहनाने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, बरौनी, कटिहार के रास्ते और पटना की उनके रास्ते डबल डेकर ट्रेन चलाने का रूट अपने फैसले के मद्देनजर निर्धारित किया है। वहीं पूर्व रेलवे कोलकाता में कम ऊंचाई वाली डबल डेकर ट्रेन की मांग भी कर रहा है, जिससे माल ढुलाई और यात्रियों को सुविधा मिल सकें।

Double Decker Train

whatsapp channel

google news

 

इस मामले में जारी की गई रिपोर्ट के आधार पर पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ वीरेंद्र कुमार का कहना है कि डबल डेकर ट्रेन का परिचालन दिल्ली से हावड़ा तक करने का फैसला किया जा रहा है। वही डबल डेकर का प्रस्ताव रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया था, जिनसे अनुमति मिलने के बाद पीसीआर और ईआर खंडों को डबल डेकर ट्रेन के परिचालन के लायक बनाया गया है।

Also Read:  बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

Double Decker Train

बता दे इस डबल डेकर ट्रेन से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेन से कम होगा। इस डबल डेकर ट्रेन की रफ्तार काफी अच्छी होगी। यह महज 8 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंचेगी। फिलहाल तेजस ट्रेन को लखनऊ से दिल्ली पहुंचाने में करीबन 6:30 घंटे लगते हैं।

Double Decker Train

बता दे डबल डेकर ट्रेन की एक बोगी में 48 सीटें होंगी और ऊपर वाली बोगी में 50 सीटें होंगी। इन सीटों को आगे पीछे करने की व्यवस्था भी इसमें दी जाएगी। साथ ही ट्रेन में एक ऐसी स्क्रीन भी देखने को मिलेगी, जिसके माध्यम से अगले स्टेशन से जुड़ी जानकारी आपको पहले ही मिल जाएगी। इस ट्रेन का नाम सेमी हाई स्पीड डबल डेकर ट्रेन रखा गया।

Share on