बिहार से गुजरने वाली इन ट्रेनों का बदला टाइमटेबल, यहां से फ्री में डाउनलोड करें पूरा टाइम टेबल

Indian Railway Change Train Timing: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और हाल फिलहाल में रेल से यात्रा करने वाले हैं, तो बता दे कि भारतीय रेलवे ने 12 अक्टूबर 2022 से नवंबर 2023 तक की नई समय सारणी लागू कर दी है, जिसके मुताबिक कई ट्रेनों के शेड्यूल उनकी टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। आप नई समय सारणी को फ्री में रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

पटना से इन ट्रेनों का बदला टाइम टेबल

राजधानी पटना के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन और दानापुर से रोजाना कई ट्रेनें देश के कई अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना होती है। इनमें से कई ट्रेनें ऐसी है जिनकी समय सारणी को बदल दिया गया है। ऐसे में आपकी सहूलियत के लिए प्रमुख ट्रेनों की नई समय सारणी की जानकारी दे दी गई है। ऐसे में आपको चाहिए की यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज समय सारणी को एक बार जरूर चेक कर लें।

बदली ट्रेनों का टाइमटेबल देखें

  • 12303 पूर्वा एक्‍सप्रेस अब शाम 16.05 बजे की बदले 16.10 बजे पटना जंक्‍शन से खुलगी।
  • 12142 पाटलिपुत्र – लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस अब सुबह 10.55 की बदले 11.05 बजे पाटलिपुत्र जंक्‍शन से खुलगी।
  • 12331 हावड़ा – जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस अब सुबह 10.05 बजे की बदले 10.15 बजे पटना जंक्‍शन से खुलगी है।
  • 12273 हावड़ा – नई दिल्‍ली दुरंतो एक्‍सप्रेस अब शाम 16.30 बजे की बदले शाम 16.40 बजे पटना जंक्‍शन से गुजरेगी।
  • 15658 ब्रह्मपुत्र मेल अब दोपहर 12.50 बजे की बदले 12.45 बजे ही पटना जंक्‍शन से खुलेगी।
  • इसके अलावा दानापुर से खुलने वाली 13257 आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्‍सप्रेस अब दानापुर से शाम 3.55 की बदले शाम 4.00 बजे खुलगी।
  • रेलवे की आधिकारिक पूछताछ वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर आप अपने सवालों के जवाब भी पता कर सकते हैं।
  • इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.icms.ntes&hl=hi&gl=US से आप रेलवे का इंक्‍वायरी एप डाउनलोड कर सकते हैं

रेलवे के ऐप से भी ले सकते हैं जानकारी

इसके अलावा अगर आप चाहे तो रेलवे की आधिकारिक ऐप पर भी अपनी समय सारणी के बदलाव को जांच सकते हैं। बता दे हाल-फिलहाल रेलवे से जुड़ी कई निजी वेबसाइट पर अपडेट जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इससे रेलवे की निजी वेबसाइट पर जरूर देख सकते हैं, जिसे अगर आप जांच लेंगे तो आपकी ट्रेन नहीं छूटेगी और ना ही आप समय से बहुत ज्यादा पहले रेलवे स्टेशन पहुंच जायेंगे। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आपकी ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की पूरी जानकारी दी गई है।

ई-बुक की तरह दिया गया है टाइम टेबल

भारतीय रेलवे द्वारा साझा किया गया नया टाइम टेबल इस बार किताब के साथ-साथ e-book के रूप में भी प्रकाशित किया गया है। इसकी कीमत 100 रुपए निर्धारित की गई है। इसे आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही रेलवे की आधाकारिर वेबसाइट https://indianrailways.gov.in से आप इस समय सारणी को फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Kavita Tiwari