बिहार: दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी की समय सारणी में बड़ा बदलाव, जाने पटना से किस समय खुलेगी ट्रेन!

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी (Danapur Bhagalpur Intercity Train) के परिचालन की समय सारणी में बड़ा बदलाव किया गया है, जो कि 1 अप्रैल से लागू होगा। बता दें इसी 1 अप्रैल से बदले समय के अनुसार यह ट्रेन पटना से खुलेगी। इसके साथ ही अब दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी से 50 मिनट कम समय में सफर पूरा होगा। अप्रैल से डाउन मार्ग में इंटरसिटी किऊल जंक्शन पर 50 मिनट रुकने वाले समय को खत्म कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने डाउन मार्ग में इंटरसिटी के समय में बदलाव पर विचार करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि गया 3402 डाउन दानापुर पटना इंटरसिटी अप्रैल से पटना जंक्शन से शाम 4:30 के बदले अब से 5:00 बजे खुलेगी।

Danapur Bhagalpur Intercity Train

दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी की समयसारणी मे बदलाव

पटना जंक्शन के समय में बदलाव किया गया है, लेकिन किऊल से भागलपुर के बीच समय में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। दरअसल ट्रेन को लखीसराय से स्टेशन पहुंचने में 4 से 5 मिनट का समय लगता है। इंटरसिटी का किऊल जंक्शन पहुंचने का समय 7:36 पर खुलने का समय शाम 7:38 पर निर्धारित किया गया है, लेकिन इससे पहले यह ट्रेन डाउन मार्ग में हर दिन 6:45 पर पहुंच जाती थी और यहां 50 मिनट खड़ी रहती थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है।

Danapur Bhagalpur Intercity Train

बता दे यहां ट्रेन का 50 मिनट खड़े होना यात्रियों के लिए उनके सफर को बोझिल बना रहा था। यात्रियों ने कई बार ट्रेन के इस समय को बदलने की मांग भी की थी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि डाउन मार्ग में इंटरसिटी के समय में बदलाव के लिए पूर्व मध्य रेलवे के परिचालन विभाग के अधिकारियों से इस मुद्दे को लेकर बातचीत हुई, जिसके बाद इंटरसिटी के समय में बदलाव करने पर विभाग के अधिकारियों ने सहमति जताते हुए यह फैसला किया है।

whatsapp channel

google news

 

Danapur Bhagalpur Intercity Train

बता दें इस बदले परिचालन समय सारणी में सिर्फ पटना स्टेशन से खुलने के समय में आधे घंटे का बदलाव किया गया है। भागलपुर स्टेशन पर पहुंचने और खुलने के समय में फिलहाल कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

Share on