Patna: बदल गया पटना-गया मैमू पैसेंडर ट्रेन का टाइम, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें

Patna-Gaya Mamu Train Timings: भारतीय रेलवे को देश का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी का जरिया माना जाता है। ऐसे में हर दिन लाखों की तादाद में लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं। ऐसे में बात मैमू पैसेंजर ट्रेन की करें तो बता दें कि हर दिन भारी तादाद में लोग बसों और ऑटो को छोड़कर ट्रेनों के जरिए कम लागत और कम समय में सफर करना पसंद करते हैं। पटना से गया मैमू ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल पटना-गया मैमू ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी पूछताछ कार्यालय की ओर से रेल यात्रियों के लिए जारी की गई है। ऐसे में अगर आप भी पटना-गया मैमू पैसेंजर ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह नई समय सारणी जरूर देख लें… वरना आपको रेल से सफर करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Train Timing Change

बदल गया पटना-गया मैमू पैसेंजर ट्रेन का समय

पटना-गया मैमू पैसेंजर ट्रेन के नए समय से जुड़ी जानकारी हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी यानी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार की ओर से साझा की गई है। उन्होंने अपनी जानकारी में बताया है कि पटना से गया जाने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 12 फरवरी से गाड़ी संख्या 03337 पटना-गया मैमू का गया स्टेशन पर बदला हुआ आगमन समय 9:30 बजे पर होगा। वही गाड़ी संख्या 03335 पटना-गया मैमू का गया स्टेशन पर आगमन समय 8:20 बजे होगा।

इसके अलावा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा साझा जानकारी में गाड़ी संख्या 03263 पटना-गया मैमू पैसेंजर ट्रेन का गया स्टेशन पर बदला हुआ आगमन समय 1:05 बजे कर दिया गया है। वही यहां से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03365 पटना-गया मैमू का गया स्टेशन पर बदला हुआ आगमन समय 16:45 बजे का किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

Train Timing Change

ऐसे में अगर आप भी पटना गया मैमू पैसेंजर ट्रेन का इस्तेमाल आवागमन के लिए करते हैं, तो इस नई समय सारणी को जरूर देखें और इसी के मुताबिक अपने आवागमन के समय का प्लान बनाएं, वरना आपको स्टेशन पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Share on