अब ट्रेन में चिप्‍स-कुरकुरे लेने पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे यात्री, छुट्टे पैसे और मनमानी कीमत दोनों झंझट होगा खत्म

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा को और सुविधाजनक बनाने के लिए हर दिन नए तरीके तलाश रही है। इस कड़ी में भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को और सुगम बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। हालांकि यह बात अलग है कि फिलहाल यह सुविधा कुछ ट्रेनों में उपलब्ध होगी। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा और भारतीय रेलवे (Indian Railway New Service) द्वारा सभी ट्रेनों में धीरे-धीरे इसे शुरू किया जाएगा। भारतीय रेलवे के इस फैसले के तहत अब लोग चलती ट्रेन में वेंडर से सामान खरीदने पर उसे ऑनलाइन भुगतान (Online Payment In Indian Railway) कर सकते हैं। इससे छुट्टे का झंझट यात्रियों के लिए पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

रेलवे देगा अब आपकों ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

दरअसल रेल यात्रियों द्वारा ट्रेन में सफर करने के दौरान सामान खरीदना कई बार आफत बन जाता है। सामान बेचने वाला वेंडर भी इससे परेशान होता है। दरअसल यात्री और वेंडर दोनों को छुट्टे पैसे ना होने के चलते समान को खरीदने और बेचने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अपने इन्हीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन पेमेंट की नई सुविधा की शुरुआत की है।

खत्म हो जायेंगे छुट्टे का झंझट

भारतीय रेलवे में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। लंबी दूरी का सफर करने के चलते रेलवे में बैठे यात्रियों को सफर के दौरान कई बार अलग-अलग तरह के सामान खरीदने पड़ते हैं। इस दौरान यात्री वेंडर से सामान खरीदते हैं, लेकिन यह मामला तब अटक जाता है, जब दोनों के पास छुट्टे पैसे नहीं होते और इसके चलते दोनों को ही परेशान होना पड़ता है। इस समस्या का निवारण करते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार की 10 ट्रेनों में ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प शुरू किया है।

रेलवे के डिजिटल पेमेंट की सुविधा से यात्री और वेंडर दोनों को ही लाभ मिलेगा। अब यात्री खाने पीने के सामान लेने के बाद तुरंत डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ वेंडर की मनमानी कीमतों पर अंकुश लगेगा, बल्कि साथ ही यात्रियों को भी छुट्टे की समस्या से निजात मिलेगी। खास बात यह है कि भारतीय रेलवे के इस फैसले के बाद ही यात्रियों के पास दोनों विकल्प होंगे, वह चाहे तो कैश पेमेंट कर सकते हैं और चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

इन ट्रेनों में मिलेगी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

हालांकि बता दें कि यात्रियों को अभी यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ही मिलेगी। इस सुविधा के जरिए जिनके पास कैश नहीं होगा, वह ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के मध्य से पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में चलने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा की शुरुआत की गई है। इस कड़ी में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पटना एर्नाकुलम, पटना कोटा, सुविधा एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, रांची जनशताब्दी और श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बता दे आने वाले समय में धीरे-धीरे डिजिटल पेमेंट की सुविधा का विस्तार सभी ट्रेनों में किया जाएगा।

Kavita Tiwari