12 ट्रेनें नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते हुई रद्द, यात्रा से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज (Prayagraj) छिवकी के मध्य टिहरी लाइन की कमिश्निंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन (Prayagraj Chheoki Railway) पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण वहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में कई बदलाव करते हुए 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप आज इस रूट से यात्रा करने वाले हैं, तो इन 12 ट्रेनों की लिस्ट (12 Train Will Be Canceled) जरूर देखें।

Indian Railway

ये ट्रेनें की गई रद्द(स्टेशन से खुलने की तिथि से देखें अपनी ट्रेन का नाम)

  • 82355 पटना-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस 09 व 13 मार्च
  • 82356 सीएसएमटी मुंबई-पटना एक्सप्रेस 11 व 15 मार्च
  • 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12 मार्च
  • 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च
  • 12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस 13 मार्च
  • 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 मार्च
  • 11045 छत्रपत्रि साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11 मार्च
  • 11046 धनबाद-छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 मार्च
  • 22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 मार्च
  • 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर एक्सप्रेस 09 मार्च
  • 22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 मार्च
  • 22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस 12 मार्च

Indian Railway

ऐसे में इस लिस्ट के आधार पर आप अपनी ट्रेंन का नाम, तारीख और रूट घर से निकलने से पहले जरूर देख लें। अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

whatsapp channel

google news

 

 

Share on