India Railway : रेल का सफर हुआ मंहगा, अब पैसेंजर ट्रेन यात्री को देना होगा एक्सप्रेस का किराया

भारतीय रेलवे (India Railway) के महंगे किराए की गाज एक बार फिर बिहार (Bihar) के लोगों पर गिरने वाली है। रेलवे ने बेगूसराय से होकर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन का किराया बढ़ा दिया है। समस्तीपुर से कटिहार के बीच चलने वाली 03316 पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) से सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया (Passenger Train Ticket Fare Hike) देना होगा। बता दें रेलवे द्वारा लागू किया गया यह नियम गुरुवार से लागू हो गया है। सुबह ऑफिस टाइम में चलने वाली इस ट्रेन से सफर करने वाले लोगों पर इस महंगे किराए की गाज गिर चुकी है।

बढ़े किराये के कारण परेशान नजर आये यात्री

खास बात यह है कि इस दौरान आप सीजन टिकट लेकर भी इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं। बता दे गुरुवार को भारतीय रेलवे के इस नए आदेश को लेकर यात्रियों और कर्मियों में चर्चा चलती रही। रोजाना यात्रा करने वाले यात्री इस बढ़े हुए किराए से परेशान नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान टिकट काउंटर पर कार्यरत कर्मी से भी बढ़े किराये को लेकर कई लोगों की झड़प हो गई।

अचानक से भारतीय रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेन के किराए को बढ़ाने के फैसले पर यात्रियों में नाराजगी देखने के मिली। उनका कहना है कि वह ट्रेन का जनरल किराया होने के चलते ही इस से सफर करते थे, लेकिन रेलवे पैसेंजर ट्रेन की सुविधा में भी अब एक्सप्रेस का किराया वसूला जायेगा, तो कैसे चलेगा।

वह इस मामले पर स्थानीय रेल अधिकारी का कहना है कि नए आदेश को लेकर लोगों में कुछ कंफ्यूजन है। इस मामले पर मंडल के रेल अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। हालांकि गुरुवार से इस ट्रेन का टिकट एक्सप्रेस का किराया जोड़ यात्रियों से वसूला जा रहा है। लोगों का कहना है कि टिकट काउंटर पर इस मामले में कोई सूचना पत्र नहीं लगाया गया है, जिसके चलते लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।