टीम इंडिया की रईसी! कैरेबियाई क्रिकेटर्स की कमाई के बराबर पानी पी जाये है भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को दूसरे सभी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा सैलरी देती है। ऐसे में इंडियन प्लेयर्स की रईसी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया का सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड BCCI है, जो अपने खिलाड़ियों पर पैसा पानी की तरह बहता है। मौजूदा स्थिति में दुनिया भर में ऐसा कोई देश नहीं है, जिसके क्रिकेटर्स की कमाई भारतीय क्रिकेटरों के बराबर हो। टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

ऐसे में क्या आप भारतीय क्रिकेट टीम की अमीरी के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो बता दें कि जितना पैसा कैरेबियाई टीम को खेलने के लिए मिलता है, उतना पैसा तो भारतीय खिलाड़ियों के पानी पीने पर BCCI बहा देता है।

दुनिया का सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड है BCCI

यह बात क्रिकेट जगत के बारे में जानकारी रखने वाला हर शख्स जानता है कि BCCI दुनिया का सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड है। यही वजह है कि वह अपने खिलाड़ियों को सबसे शानदार सैलरी देता है। क्रिकेटरों को इतनी सैलरी देने वाला वह दुनिया का संभवत सबसे अग्रणी बोर्ड कहा जाता है। इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों में कमाई करते हैं, तो ऐसे में यह भी आप समझ ही गए होंगे कि भारतीय क्रिकेटर दुनिया के सबसे रईस क्रिकेटर्स होते हैं। बात चाहे ऑस्ट्रेलिया की हो, इंग्लैंड की, पाकिस्तान की या किसी भी देश के क्रिकेट खिलाड़ियों की… इन सभी में सबसे अच्छी कमाई भारत के खिलाड़ी ही करते हैं।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

टीम इंडिया का हर खिलाड़ी करोड़ों में कम आता है

बता दे बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटा हुआ है। यह ग्रेड A+, A, B, C है। ऐसे में आइए हम आपको इन खिलाड़ियों की सैलरी डिटेल के बारे में बताते हैं…

whatsapp channel

google news

 
  • A+ में आने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई 7 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करता है। इनमें केवल 3 खिलाड़ियों के नाम शामिल है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
  • दूसरी लिस्ट A ग्रेड के खिलाड़ियों की है, जिन्हें 5 करोड़ रुपए सालाना नाम दिए जाते हैं। इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत का नाम शामिल है।
  • इसके बाद B ग्रेड के खिलाड़ी आते हैं। इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा का नाम शामिल है। जिनके साथ तीन करोड़ रुपए के साइनिंग अमाउंट पर कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है।
  • इसके अलावा अगली लिस्ट C ग्रेड के खिलाड़ियों की है, जिन्हें एक करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया जाता है। इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

मोटी मैच फीस वसूलते हैं इंडियन खिलाड़ी

बता दे सालाना कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों को हर मैच के लिए भी एकमुश्त फीस दी जाती है। इसमें टेस्ट मैच के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 15-15 लाख रुपए, 6-6 लाख रुपये वनडे के लिए और टी20 मैचों के लिए 3-3 लाख रुपए प्रत्येक खिलाड़ी को फीस दी जाती है। बता दे यह पैसे अंतिम 11 में शामिल खिलाड़ियों को भी दिए जाते हैं। टीम का हिस्सा होने के बावजूद अंतिम-,11 में जो खिलाड़ी शामिल नहीं होते उन्हें यह पैसे नहीं मिलते। इस अनुपात में उन्हें सिर्फ आधा पैसा दिया जाता है।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

इंडियन खिलाड़ियों के पानी पीने पर खर्च होता है 30 लाख रुपए

इसके साथ ही बताने की टीम इंडिया इन दिनों जो वेस्टइंडीज के दौरे पर है उसके लिए 14 सदस्य टीमों की घोषणा की गई है इनमें से 5 खिलाड़ी एक्स्ट्रा के तौर पर वेस्टइंडीज दौरे पर ले जाएगा यह पूरी तरह से कप्तान पर निर्भर करता है कि वह अंतिम ग्यारह में किन खिलाड़ियों को शामिल करता है ऐसे में जो 5 खिलाड़ी बाहर बैठेंगे उन्हें आधी मैच फीस मिलेगी।

इसके साथ ही बता दें कि बाहर बैठने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को हर मैच के लिए 7.5 लाख 7.5 लाख रुपए दिए जाते है। इस तरह 5 खिलाड़ियों पर कुल 37.50 लाख रुपए खर्च होते हैं। साथ ही बाहर बैठने वाले ये खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर फील्डिंग भी कर सकते हैं या फिर किसी खास स्थिति में चोटिल बैट्समैन की जगह ले सकते हैं। या फिर वह सिर्फ पवेलियन में खेल रहे खिलाड़ियों को पानी पहुंचाने का काम करते हैं।

Share on