आसान हुआ छत पर सोलर पैनल लगाना, सरकार भी नहीं रोकेगी और मिलेगी सब्सिडी

देशभर के हर हिस्से में महंगाई अपने चरम पर है, ऐसे में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के साथ अब बिजली बिल का खर्चा भी इन लोगों को सताने लगा है। इतना ही नहीं बढ़ते बिल के कारण उनकी जेब पर भी भारी असर पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप बिजली के बढ़ते बिल से निजात चाहते हैं, तो आप सोलर बिजली का रास्ता अपना सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर की छत पर ही सोलर पैनल लगवा सकते हैं। अब सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना आसान हो गया है। साथ ही देश की मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (Ministry of New and Renewable Energy) ने भी सोलर पैनल (Solar Panel on Roof) लगवाने की छूट देते हुए, इसे किसी भी वेंडर से लगवाने की परमिशन दे दी है।

Solar Panel on Roof

भारत सरकार ने दी सोलर पैनल लगवाने की मंजूरी

मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी का कहना है कि सरकारी स्कीम के मुताबिक सोलर पैनल पर सब्सिडी पाने के लिए लगाए गए सोलर पैनल की तस्वीर ही काफी है। रूफटॉप सोलर योजना (Solar Panel rooftop Yojana) के मद्देनजर अब तक कई परिवार इस योजना का लाभ व सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं। हालांकि पहले केवल लिस्टेड वेंडर (solar panel vendor) से ही सोलर पैनल लगवाने की छूट थी, लेकिन अब आप इसे किसी भी वेंडर से लगवा सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

अपने पसंदीदा वेंडर से लगवाये सोलर पैनल

मिनिस्ट्री के मुताबिक रूफटॉप सोलर योजना को और अधिक आसान बनाने का फैसला भी केंद्रीय ऊर्जा और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2022 को एक मीटिंग के दौरान लिया गया। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने बताया कि रूफटॉप सोलर योजना को सरल बनाने के निर्देश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं, जिससे देश के लोगों को आसानी से इस योजना का लाभ मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब किसी भी घर में किसी भी लिस्टेड वेंडर से सोलर पैनल लगवाना जरूरी नहीं है। कोई भी परिवार खुद भी सोनल पैनल लगा सकता है।

Solar Panel on Roof

इसके साथ ही अगर आप चाहे तो अपने पसंद के किसी भी वेंडर से भी सोलर पैनल लगवाने की सर्विस ले सकते हैं। सोलर पैनल सब्सिडी के लिए परिवार वितरण कंपनी को एक फोटो के साथ इंस्टालेशन की जानकारी भेज देंगे।

Solar Panel on Roof

पैनल लगवाने के बाद मिलेगी सब्सिडी

साथ ही नए नियम के मुताबिक वितरण कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि सोलर पैनल लगाने की सूचना मिलने के 15 दिन के अंदर नेट मीटरिंग मुहैया कराई जाए। साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी जो कि 3 किलोवाट क्षमता तक की छत के लिए 40% और 10 किलोवाट तक की छत के लिए 20% है। इसके लगने के 30 दिनों के भीतर डिस्कॉम द्वारा घर के मालिक के खाते में जमा करा दी जाए।

Share on