बिहार के कई जिलों में इंडियन आर्मी भर्ती रैली के जरिए 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं की बंपर भर्ती करने जा रही है. भर्ती के चार नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर जारी किए गए हैं. इन सेना भर्ती रैली के जरिए क्लर्क, स्टोर कीपर, सिपाही टेक्निकल, ट्रेडर्स मैन, सिपाही (GD) सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी.
जारी किए गए हैं 2 नोटिफिकेशन
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर सेना भर्ती रैली के दो नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं एक रैली के जरिए क्लर्क, स्टोर कीपर, सिपाही टेक्निकल, ट्रेडर्स मैन, सिपाही (GD) सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी.
वही बात अगर दूसरा नोटिफिकेशन की करें तो इसमें 8वीं और 10वीं पास के लिए सिपाही ट्रेडर्स मैन वैकेंसी निकाली गई है. मुजफ्फरपुर की दोनों सेना भर्ती रैली का आयोजन पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में आयोजित होगी.
इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 है, रैली की सही तिथि और जगह बाद में बताई जाएगी.
चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।
मुजफ्फरपुर सेना भर्ती रैली नोटिफिकेशन-1
सिपाही – जनरल ड्यूटी
*आयु सीमा (17.5 साल से 21 साल तक) जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो.
- हर विषय में 33 प्रतिशत होना जरूरी, कम से कम 45 प्रतिशत अंक दसवीं में होना चाहिए
सिपाही टेक्निकल
- आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल तक (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो कम से कम 50% अंक के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, इंग्लिश विषय होना जरूरी हर विषय में 40 प्रति प्रतिशत अंक होना अनिवार्य)
सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट (AMC)
- आयु सीमा – 17.5 -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 प्रतिशत अंक होना जरूरी।
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
- आयु सीमा – 17.5 -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी.
मुजफ्फरपुर सेना भर्ती रैली नोटिफिकेशन – 2
सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)
- आयु सीमा – 17.5 -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- 8वीं पास होना जरूरी एवं हर विषय में 33 प्रतिशत मार्क अनिवार्य
सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
- आयु सीमा – 17.5 -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- 10वीं पास होना जरूरी एवं हर विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022