भारत में जल्द मिलेगा दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, 120 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी गाडियाँ

भारत मे जल्द ही देश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, इसे ‘ गंगा एक्सप्रेस वे’ के नाम से जाना जाएगा। यह 594 किलोमीटर लम्बा होगा जो उत्तर प्रदेश के पश्चिम हिस्से को राज्य के पूर्वी हिस्से से जोड़ेगा। इसका विस्तार मेरठ के बिजौली गाँव से शुरू होकर प्रयाग राज के जुदापुर दान्डू गाँव तक होगा। राज्य सरकार ने कहा है कि इसका निर्माण कार्य इस साल के सितम्बर से शुरू हो जाएगा। सरकार ने इस निर्माण कार्य को आगामी 26 महीने मे पूरा करने को कहा है।

सरकार के मुताबिक 83 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। इस परियोजना की कुल लागत 36 हज़ार करोड़ रूपये है। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से जुड़े नेशनल हाई वे 334 पर बिजौली गांव से शुरू होगा। इस परियोजना के शुरू होने से यूपी के 519 गाँव आपस मे जुड़ेंगे। इससे उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायुं, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, रायलबेली, प्रतापगढ़, और प्रयागराज लभान्वित होंगे।

8 लेन तक विस्तारित किया जाएगा

गंगा एक्सप्रेस वे को 6 लेन का बनाया जाएगा, जिसे 8 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेस वे से यात्रा और अधिक सुगम हो जायेगी और आधे से भी कम समय मे हो जायेगी। इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर तय की गई है, जो भारत मे उच्चतम गति मानी जाती है। इसके पूरा हो जाने के बाद दिल्ली और प्रयागराज का सफर 6 से 7 घंटे मे हो जाएगा जो अभी 10 से 11 घंटे लगते हैं। इस एक्सप्रेस वे पर गङा नदी पर लगभग 1 किलोमीटर लम्बा पुल, जबकि राम गंगा नदी पर 720 मीटर लम्बा पुल प्रस्तावित किया गया है।

Also Read:  पुरानी AC के बदले ले जाएँ नई 5 स्टार एसी, बिजली कंपनी दे रही शानदार मौका, महज कुछ दिन है स्कीम

मुख्यमंत्री योगी पहले ही इस एक्सप्रेस वे से जुड़े सभी 12 जन पदों मे औद्योगिक कलस्तर बनाये जाने की बात कह चुके हैं। इस एक्सप्रेस वे से हर रोज़ ट्रांसपोर्ट के वाहन हज़ारों की संख्या मे गुजरेगी, वे कम समय मे ज्यादा दुरी तय करेगी जिससे ईंधन की भी बचत होगी।

whatsapp channel

google news

 

12 भागो मे होगा काम

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुताबिक इस योजना को 12 पैकेज मे बांटा गया है, कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा की जायेगी ताकि समय पर काम पूरा हो। गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई मेरठ में 15 किमी, हापुड़ में 33 किमी, बुलंदशहर में 11 किमी, अमरोहा में 26 किमी, संभल में 39 किमी, बदायूं में 92 किमी, शाहजहांपुर में 40 किमी, हरदोई में 99 किमी और उन्नाव में 105 किमी, रायबरेली में 77 किमी, प्रतापगढ़ में 41 किमी और प्रयागराज में 16 किमी होगी।

Share on