भारत-पाकिस्तान मैंच में अबकी बार नहीं पड़ेगा खलल, रिजर्व-डे लेकर आया फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

India-Pakistan Match Reserve Day: भारत-पाकिस्तान के बीच अगला मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा। इस दौरान सुपर-4 में शामिल यह दोनों टीमें एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हुए इस राउंड को क्वालीफाइंग करेंगी। कोलंबो में भारी बारिश के मौसम को देखते हुए इस बार एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग यानी एसीसी ने इस मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखने का फैसला किया है, जिसके मुताबिक अगर बारिश के कारण 10 तारीख को भारत-पाकिस्तान मुकाबला पूरा नहीं होता है, तो अगले दिन यानी 11 सितंबर को आगे का मैच खेला जाएगा। एसीसी के इस फैसले के बाद भारत को बैक टू बैक दो मैच खेलने पड़ेंगे। दरअसल अगर रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को भी भारत को मैच खेलना पड़ता है, तो उन्हें अपने अगले शेड्यूल किए गए 12 सितंबर के मैच को भी बांग्लादेश के खिलाफ खेलना होगा।

इस बार बारिश की भेंट नहीं चढेगा भारत-पाकिस्तान मैच

बता दे कि सुपर 4 में एकमात्र इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का ही मुकाबला ऐसा होगा, जिसके लिए रिजर्व डे रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा अन्य कोई भी मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो उसे रद्द ही किया जाएगा। उसके लिए रिजर्व डे नहीं होगा। इसके अलावा एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा जा सकता है।

मालूम हो कि एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में खेला गया भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश की भेट चढ़ गया था। इस दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रानों का स्कोर पाकिस्तान के सामने रखा था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते पाकिस्तान को एक ओवर बैटिंग करने का मौका भी नहीं मिला, जिसके चलते इस मैच को रद्द करना पड़ा।

Share on