Hero Splendor Modified Sports Edition: देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल के टाइटल के साथ हमेशा हीरो स्प्लेंडर ही टॉप पर रहती है। ऐसे में जल्द ही हीरो का स्पोर्ट्स एडिशन भी आने वाला है। खास बात ये है कि इस हीरों स्प्लेंडर के स्पोर्टस वर्जन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिनमें ये काफी बल्की और अट्रैक्टिव लुक में नजर आ रही है। बता दे कि हीरों स्प्लेंडर की इस स्पोर्टस बाइक की तस्वीरों को Kobeyo Customs नाम के यूट्यूबर ने शेयर किया है।
Hero Splendor Sports बाइक फीचर
ऐसे में बात इस हीरों स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन के फीचर की करें तो बता दे कि ये रेंडर बाइक है। इसे कंपनी की ओर से ऑफिशियली रिलीज नहीं किया है। हालांकि इसका फस्ट लुक देखने के बाद आप इसके मुरीद हो जायेंगे। ये लुक के मामले में बेहद खूबसूरत है। हीरों स्प्लेंडर के स्पोर्टस एडिशन में सीट, सस्पेंशन, टायर, एग्जॉस्ट के साथ-साथ कंपनी ने कई और बदलाव किये हैं।

हीरों के स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन का रेंजर
बात हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन के डिजाइन की करें तो बता दे कि इसमें हेडलैम्प, इंडीकेटर्स, फ्यूल टैंक और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा इसके बॉडी ग्राफिक्स भी रेगुलर मॉडल से मिलते-जुलते हैं। इसकी सीट को स्ट्रेट करके दो हिस्से में डिवाइड किया गया है, जिसका लुक काफी हद तक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से मिलता है। इसके अलावा हीरों स्प्लेंडर में आपकों दोनों एलॉय व्हील पर स्पोर्टी टायर्स भी दिये गए हैं। साथ ही, सेफ्टी के लिए इस बाइक में आपकों डिस्क ब्रेक सेटअप भी मिल रहा है। इसके अलावा इसके सस्पेंशन की पोजीशन भी चेंज कर दी गई है।
देश की नंबर-1 बाइक है हीरो स्प्लेंडर
मालूम हो कि FY 2023 के दौरान हीरो स्प्लेंडर की कुल 32,55,744 यूनिट की सेल हुई थी। इन आंकड़ों के साथ इसने एक्टिवा, सीबी शाइन, एचएफ डीलक्स, पल्सर, जूपिटर, प्लेटिना एक्सएल 100 और अपाचे सभी को पछाड़ते हुए टॉप रैंकिंग हासिल की थी।

कैसा है स्प्लेंडर का इंजन और फीचर्स
हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की बात करे तो बता दे इसमें आपको 97.2 सीसी एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। इसके ये इंजन 8.02PS का पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इंजन के साथ इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के माइलेज की बात करें तो बता दे कि ARAI द्वारा सर्टिफाइट ये बाइक 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देनें में सक्षम है।