India First Electric Truck Launch: बेंगलुरु स्टेट वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक मॉडल VO.1 (Model VO.1) को ग्लोबल मार्केट में लांच कर ऑटो इंडस्ट्री में भारत के नाम का डंका बजाया है। खास बात यह है कि यह ग्लोबल मार्केट के लिए भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक है। इसके एक्सियल फ्लक्स मोटर प्लेटफॉर्म को FLUX350 पर बनाया गया है। बता दें कि यह ट्रक खासतौर पर ग्लोबल बाजार के लिए डिजाइन किया गया है। वही कंपनी का कहना है कि भारत में अभी 2.8 मिलियन ट्रक हैं, जिनका उत्सर्जन में 60% का योगदान है। ऐसे में जीरो उत्सर्जन वाले मीडियम और हैवी ट्रक की बहुत ज्यादा जरूरत है।
Tresa motors model VO1 की खासियत
साल 2024 में आ रही व्हीकल स्क्रेपेज पॉलिसी और लगातार बढ़ते ईंधन के दामों को देखते हुए यह मीडियम और हेवी इलेक्ट्रिक ट्रकों को अपनाने का सबसे सही समय माना जा रहा है। बात ट्रेसा के ट्रकों की खूबी की करें तो बता दें कि ट्रेसा के ट्रकों की सबसे बड़ी खूबी है axial flux motor टेक्नोलॉजी, जिसे फ्लक्स350 कहा जाता है। बता दे कि ये लगातार 350KW तक पावर देने में सक्षम है। इसके साथ ही बता दे कि यह खूबी ट्रेसा को इस तरह के पावर आउटपुट वाला एकमात्र भारतीय ओईएम बनाती है।इसके अलावा Tresa motors model VO1 की सबसे खास बात ये है कि इस एक्सियल फ्लक्स मोटर्स में आपकों अपने छोटे आकार और हल्के वजन के लिए मशहूर हैं।
Tresa motors model VO1 फुल चार्ज में कितनी रेंज
ऐसे में अब बात Tresa motors model VO1 की बैटरी की करे, तो बता दे कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होकर 600KM तक की रेंज देने में सकता है। इसके साथ ही बता दे कि ये सिर्फ 20 मिनट की रैपिड चार्जिंग में आप 400KM की रेंज देता हैं। बता दे इस ट्रक की पेलोड क्षमता 11 टन की है। इसके साथ ही इसमें आपकों ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। बात स्पीड की करे तो बता दे कि ट्रक की टॉप स्पीड 80KM प्रति घंटा तक की है।
मालूम हो कि ट्रेसा मोटर्स के फाउंडर सीईओ रोहन श्रवण का कहना है कि, “ट्रेसा की टीम ने अपने कॅरियर में 200 से ज्यादा तरह के ट्रकों का निर्माण किया है (भारत, जर्मनी, यूएस और जापान में) और विगत समय में 2 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है!’’
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024