प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Prime Minister Sher Bahadur Deuba) इसी 2 अप्रैल को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाइन (Jaynagar-Janakpur Kurtha Rail Line) पर यात्री रेल सेवा का परिचालन फिर से बहाल करेंगे। मालूम हो कि ये भारत और नेपाल के बीच निर्माणाधीन जयनगर-बिजलपुरा-बर्दिबास रेल परियोजना के प्रथम चरण में जयनगर-जनकपुर कुर्ला रेलखंड जयनगर-बिजलपूरा-बर्दिबास रेल परियोजना का एक भाग है।
भारत नेपाल के बीच यात्रा करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक रेल सेवा (Passenger Train Service) शुरू होने की स्थिति में भारत और नेपाल के बीच ट्रेन (India-Nepal Train Service) से यात्रा करने वाले नागरिक यात्रा के दौरान कुछ डॉक्यूमेंट रखना गलती से भी ना भूलें। इस दौरान फोटो युक्त पहचान पत्र मूल रूप से रखना सभी भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा के दौरान अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है।
- भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य है।
- वैध राष्ट्रीय पासपोर्ट रखना अनिवार्य है।
- भारत सरकार केंद्र सरकार या केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारी के लिए जारी किए गए पहचान पत्र रखना अनिवार्य है।
- नेपाल स्थित भारतीय दूतावास या भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी सर्टिफिकेट या आईडेंटिटी सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।
- 65 साल से ज्यादा और 15 साल से कम उम्र के व्यक्तियों के पास उनका उम्र संबंधित पहचान पत्र पुष्टि के लिए होना अनिवार्य है। इस पहचान पत्र में फोटो का होना अनिवार्य है।
- उदाहरण के तौर पर- ड्राइविंग लाइसेंस, सीजीएचएस कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड जैसे फोटोयुक्त दस्तावेज।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024