Hybrid Car Launch In India: भारत समेत दुनिया भर के देशों में अल्टरनेट फ्यूल वाली कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की सेल में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल फिलहाल अगर आप भी हाइब्रिड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दे कि भारत में जल्द ही कई हाइब्रिड कार आने वाली है। ऐसे में आप इन कारों को ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं और अपने बजट के हिसाब से फिट कार को खरीद सकते हैं। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड से लेकर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नाम शामिल है। देखें भारत में जल्द लांच होने वाली हाइब्रिड कारों की लिस्ट…
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड (Maruti Suzuki Grand Vitara Hybrid)
देश में जल्द आने वाली हाइब्रिड कारों में पहला नाम मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड कार का है। बता दे इस कार की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरु होती है। वहीं इसका हाइएस्ट वर्जन 19.95 लाख रुपये का है। बता दे कि ग्रैंड विटारा दो पावरट्रेन विकल्प ऑफर के साथ आ रही है। यह एक माइल्ड हाइब्रिड और एक मजबूत हाइब्रिड कार के तौर पर ऑटो इंडस्ट्री में आने वाली है।
बात इस कार के फीचर्स की करे तो बता दे कि इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प के तौर पर हल्के हाइब्रिड-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए रिजर्व्ड है। हालांकि इसके बाकी वेरिएंट में फ्रंट-व्हील लेआउट भी दिा गया है। बता दे इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प भी मौजूद है। साथ ही इसमें पावरट्रेन के लिए एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक फीचर भी आपकों ऑफर किया गया है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyrider)
इस लिस्ट में शामिल अगली कार का नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर कार है। इस कार को कंपनी में इस मिड साइज एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10.73 लाख रुपये से शुरु होकर 19.74 लाख रुपये तक है। साथ ही ये भी बता दे कि इस कार को दो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी मार्केट में उतारा गया है, जिनमें से पहला Hyryder का एक स्ट्रांग-हाइब्रिड पावरट्रेन है, जिसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 92 बीएचपी-122 एनएम की पावर जनरेट करता है।
होंडा सिटी (Honda City Hybrid 2023)
इस लिस्ट में शामिल अगली कार होंडा सिटी की Honda City e:HEV कार है। खास बात ये है कि इसका यह मिड-साइज़ सेडान देश में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। खास बात ये है कि ये इस सेगमेंट की एकमात्र मिड-साइज़ सेडान कार है। बात कीमत की करे तो बता दे कि Honda City Hybrid 2023 की कीमत 18.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने इसे दो ट्रिम्स – V और ZX में लॉन्च करने की प्लानिंग की है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross)
वहीं इस लिस्ट की लास्ट कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस है। ये इस लिस्ट की आखरी हाइब्रिड कार है। बता दे कि Innova Hycross को केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही मार्केट में उतारा गया है। इस कार में आपकों दो ड्राइवट्रेन विकल्प मिलेंगे, जिनमें पहला एक मजबूत हाइब्रिड वर्जन है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़े गए 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आ रहा है। ये मजबूत हाइब्रिड वर्जन कार 23.24 kmpl की फ्यूल इकॉनमी के साथ मार्केट में धमाल मचायेगी। बता इसकी कीमत की करें तो बता दे कि यह प्रीमियम एमपीवी 18.55 लाख रुपये से शुरू होकर 29.72 लाख रुपये तक हो सकती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024