कौन है गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के कोच? जिनके शागिर्द नीरज ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को अपने भाले से किया पस्त

Who is Neeraj Chopra Coach: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है। बता दे इससे पहले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो 2022 एथलेटिक्स में भी भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। इस तरह नीरज चोपड़ा दो बार भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल चुके हैं।

ऐसे में जहां एक ओर नीरज चोपड़ा के दूसरे गोल्ड मेडल का जश्न मना रहा है और उन्हें और उनके पूरे परिवार को बधाइयां दे रहा है, तो वहीं दूसरी ओर को यह जानने को भी बेताब है कि आखिर किसके सानिध्य में नीरज चोपड़ा एक के बाद एक खिताब हासिल कर रहे हैं। ऐसे में आइये हम आपको नीरज चोपड़ा के साथ-साथ उनके कोच के बारे में भी डिटेल में बताते हैं।

नीरज चोपड़ा के कोच कौन है(Neeraj Chopra Coach)?

हरियाणा के रहने वाले गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा को कई कोचों ने पोडियम तक पहुंचने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वही उनके मुख्य कोच का नाम उवे हॉर्न है। इसके साथ ही उनके इस जीत के सफर में अब तक डॉ क्लॉस बार्टोनिएट्ज़, गैरी कैल्वर्ट, वर्नर डेनियल, काशीनाथ नाइक, नसीम अहमद और जयवीर सिंह उनका हाथ थाम चुके हैं। नीरज चोपड़ा अक्सर अपनी हर जीत के बाद अपने कोच का धन्यवाद करते हुए भी नजर आते हैं।

ये थे नीरज चोपड़ा के पहले कोच

जयवीर सिंह नीरज चोपड़ा के बचपन के कोच है। उनकी देखरेख में ही नीरज चोपड़ा ने हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव में सबसे पहले जैवलिन थ्रो करना सीखा था। इसके बाद 2011 में नीरज चोपड़ा पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कंपलेक्स चले गए जहां, उन्होंने कोच नसीम अहमद से ट्रेनिंग ली। इस दौरान नीरज चोपड़ा अपने कई सीनियर्स के स्काई ट्रेनिंग टिप्स लेकर आगे बढ़ते रहे।

कोच अहमद ने उनकी ट्रेनिंग के साथ-साथ उनकी फिटनेस और उनके स्टैमिना पर भी खास फोकस किया। एक बार खुद कोच ने उनकी जर्नी को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि- नीरज चोपड़ा क्रॉस लेग के साथ थ्रो करते थे और आखिरी स्टेप बड़ा लेते थे, जिससे उन्हें स्मूथ थ्रो के लिए आवश्यक गति मिल जाती थी। दो साइट्स से थ्रो करने से लेकर तीन साइट्स और पांच साइड्स तक हम हर दिन एक पूरे रनर-अप की और बढ़ाने की कोशिश करते हैं और इससे उनकी लैंडिंग तकनीक और भी ज्यादा शार्प हो जाती है।

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Gold Medal: फिर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, झूमा पूरा देश, सेना ने बताया उनके लिए खास है ये पल?

नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में 2016 विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप में 86.48 मीटर थ्रो के साथ जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता था। इसी के साथ शुरू हुआ उनका सफर अब तक लगातार जारी है एक के बाद एक उन्होंने अपने सभी कोच के साथ मिलकर अपनी जर्नी तय की और साल 10 साल एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसने देश को गौरवान्वित कर दिया।

Kavita Tiwari