भारत सरकार (Indian Government) की ओर से शुरू की गई खेलो इंडिया योजना (Khelo India Yojana) के अंतर्गत मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स के लिए बिहार के लखीसराय का चयन किया गया है, जिसके अंतर्गत 8 करोड़ 55 लाख की लागत से यहां मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Multi sports complex) बनाया जाएगा। शहर के गांधी मैदान के पास खेल मैदान के बगल में मल्टी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स का निर्माण होगा। इस बात की जानकारी डीएम संजय कुमार सिंह द्वारा साझा की गई है। मालूम हो कि उन्होंने ही इसके निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।
मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनने से खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण
जानकारी के मुताबिक लखीसराय में बनने वाले इस मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स को लगभग 12,400 वर्ग फीट में बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य सिर्फ युवाओं एवं बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना है। बता दें इस मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में जिले के युवाओं को सभी इनडोर गेम्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही यहां खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के दूसरे खेलों के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश भर में खेलो इंडिया कार्यक्रम योजना चलाई गई है। इस योजना के मद्देनजर राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
बता दे फिलहाल शहर के गांधी मैदान के पास ही बिहार सरकार का अपना खेल भवन है। बीते साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था। वही आने वाले कुछ सालों में लखीसराय को भी अपना एक मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स मिल जाएगा, जिसके खुलने से प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को और भी निखार आ जा सकेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024