लुट लो! सिर्फ 45000 में खरीदें ये बाइक, 80 Kmpl के माइलेज के साथ जितना मर्जी करो सफर

TVS XL100 Price, Feature And Mileage: देश के तमाम हिस्सों में दो पहिया वाहनों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है, क्योंकि दो पहिया वाहन ट्रैफिक को चीरते हुए आपको समय पर अपनी मंजिल पर पहुंचा देते हैं। हालांकि इस दौरान बात जब बाइक की करें तो इनकी भारी भरकम कीमत और कम माइलेज बड़ी परेशानी की वजह बनती है। ऐसे में आइए हम आपको एक ऐसी कम बजट वाली बाइक के बारे में बताते हैं, जो आपको बेहतरीन माइलेज के साथ धांसू फीचर भी ऑफर करती है। खास बात यह है कि इस बाइक को खरीदने के लिए आपको भारी भर कम रकम भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। बता दे हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं वह टीवीएस कंपनी की TVS XL100 है।

किफायती है TVS XL100 बाइक

दरअसल टीवीएस एक्सएल 100 बाइक को कंपनी ने कम कीमत के साथ एक मोपेड के डिजाइन में पेश किया है, लेकिन सिटी राइड के लिए यह एक बेहतरीन और किफायती बाइक है। साथ ही इस पर आप भारी-भरकम सामान भी लोड करके आसानी से ले जा सकते हैं। आइये हम आपको इस मोपेड बाइक की कीमत से लेकर इसकी खासियत और फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

TVS XL100 बाइक का इंजन और माइलेज

टीवीएस कंपनी ने अपनी इस किफायती मोपेड बाइक TVS XL100 में 99.7 सीसी का पेट्रोल इंजन ऑफर किया है। यह इंजन 4.14 बीपीेएच की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसका टार्क 6.5 एनएम का है। इसके वजन की बात करें तो बता दे कि यह 89 किलोग्राम की हल्की बाइक है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक प्रति लीटर 80 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक में आपको स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों के ऑप्शन भी दिए गए हैं।

TVS XL100 की कीमत क्या है?

बता दे टीवीएस कंपनी की इस धांसू फीचर से लैस बाइक को कंपनी ने 44,999 रुपए की कीमत पर मार्केट में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 59,695 रुपए, एक्स शोरूम है। बता दे कंपनी ने इस बाइक को 6 वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on