Best Mileage Bikes In India: ये 5 बाइक्स है माइलेंज की किंग, यहां देखें इनकी कीमत के साथ पूरी लिस्ट

Best Mileage Bikes: किसी भी देश में चार पहिया वाहनों से ज्यादा डिमांड दोपहिया वाहनों की होती है। भारत में भी हमेशा से दोपहिया वाहनों की डिमांड चार पहिया वाहनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा रही है। इसका कारण यह है कि लोग अपने हर दिन की निजी जिंदगी में टू-व्हीलर के जरिए ही सफर करना पसंद करते हैं और यह उनके बजट में भी एकदम फिट बैठता है। ऐसे में आइए हम आपको सबसे बेहतरीन माइलेज देने वाली भारत की 5 ऐसी बाइक्स के बारे में बताते हैं, जो न सिर्फ आपके बजट में फिट बैठती है बल्कि साथ ही माइलेज और फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त है।

टीवीएस स्पोर्ट्स (TVS Sports)

दोपहिया वाहनों की डिमांड में सबसे ज्यादा टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक रहती है। टीवीएस स्पोर्ट्स को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यह बाइक 109.7 सीसी और BS6 इंजन के साथ आती है, जो 8.18bhp की पावर और 8.7nm का टॉक जनरेट करने में सक्षम है। बता दे इस बाइक में दो ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक कुल 3 वैरीअंट के साथ 7 रंगों में ऑटो इंडस्ट्री में उपलब्ध है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो किसी भी लंबी यात्रा के लिए काम आता है। बता दे इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 61,025 रुपए से शुरू होकर 67,530 रुपए तक है। यह बाइक 70 केएमपीएल की माइलेज देने में सक्षम है।

whatsapp channel

google news

 

होंडा एसपी 125 (Honda SP 125)

बेस्ट माइलेड बाइक की लिस्ट में अगला नाम Honda की SP 125 बाइक का है, जिसमें, एक 124cc BS6 इंजन मिलता है। बता दे ये इंजन 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इस बाइक के फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग का ऑप्शन भी दिया गया गया है। ये बाइक ऑटो सेक्टर में कुल 2 वेरिएंट और 5 रंगों में आती है। बता दे इस बाइक में आपकों 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। मौजूदा समय में इस बाइक की कीमत 83,088 रुपये से 79,702 रुपये के बीच है। मालूम हो कि ये बाइक आपकों 65 kmpl की माइलेज देती है।

Also Read:  Business Idea: कम पैसे मे शुरू करें पशु चारे का बिजनेस, हर महीने होगी छप्पर पार कमाई; जाने कैसे

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec)

इस लिस्ट में स्पलेंडर बाइक का एक एडवांस वर्जन भी शामिल है, जो बाजार में 1 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शंस में मिलता है। बता दे कि इस बाइक में एक 97.2cc का BS6 इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें रियर और फ्रंट में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से अटैच ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 9.8 लीटर की फ्यूल टैंक लगा है। बात इसके कीमत की करें तो बता दे कि आप इसे 76,381 रुपये में खरीद सकते हैं। ये 60 kmpl की माइलेज देती है।

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

इस लिस्ट में अगला नाम हीरो एचएफ डीलक्स का है, जिसमें आपकों 97.2cc BS6 का इंजन मिलता है। बता दे ये इंजन 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इस बाइक के फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये बाइक 5 वेरिएंट और 10 रंगों में खरीद सकते है। बता दे इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि यह 55,022 रुपये से 67,178 रुपये के बीच आती है, जो 65 kmpl की माइलेज देती है।

होंडा लिवो (Honda Livo)

Honda Livo बाइक भी बेस्ट माइलेज बाइक्स की लिस्ट में शामिल है। ये 2 वेरिएंट और 4 रंगों में आती है। खास बात ये है कि इसमें एक 109.51cc BS6 इंजन दिया गया है, जो 8.67 bhp की पॉवर और 9.30 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिया गया है और 9 लीटर का फ्यूल टैंक भी अटैच है। बात कीमत की करें तो ये बाइक 75,659 रुपये की है, जो 58 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Share on