राजेंद्र नगर टर्मिनल, गांधी मैदान सहित पटना के इन जगहों पर मिलेंगे 15 रुपये में भरपेट भोजन, देखें मेन्यू

इस महंगाई के दौर में अगर कोई कहे कि आपको बस ₹15 में भरपेट खाना मिलेगा तो लगेगा कि यह बात सच नहीं है पर यकीन मानिए यह बात पूरी तरह से सच है. बिहार की राजधानी पटना में अब मात्र ₹15 में भरपेट खाना मिल सकेगा.  यह खाना पटना में 20 जगहों पर दिया जाएगा। इसकी शुरुआत मेयर अर्चना साहू ने किया है। इस अवसर पर मेयर सीता साहू ने कहा कि शहर में आने वाले सभी जरूरतमंद, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मी, रिक्शा चालक हैं उन्हें काफी कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सकेगा और उनकी खर्च में भी कमी आएगी।

उन्होंने आगे कहा कि बचत के साथ उनका इस योजना से स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। निगम की ओर से शहर में 20 जगहों पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी। इसमें पटना निगम के मौर्या लोक कंपलेक्स, बस स्टैंड, राजेंद्र नगर टर्मिनल के साथ कई हिस्सों को शामिल किया गया। जगह का चयन भामाशाह फौंडेशन के द्वारा किया गया है। गांधी मैदान के पास स्थित कारगिल चौक के पास भी आप ₹15 में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली खा सकते हैं। इसी के उद्घाटन के अवसर पर अर्चना साहू ने यह सब बातें कही है।उन्होंने यहां पर भोजन भी किया।

इससे पहले गायघाट मे शुरू हुई थी योजना

आपको बता दें कि इससे पहले इस योजना की शुरुआत गायघाट में हुई थी। गायघाट में कुछ दिन पहले गरीब लोगों के लिए नवनिर्मित रैन बसेरा में इसकी शुरुआत हुई थी। वहां भी भामाशाह फाउंडेशन की ओर से ₹15 में खाना दिया जा रहा, जिसमें दिन में चावल, दाल, भुजिया के साथ अचार मिलता है, वही रात में ₹15 में 5 रोटी, दाल, सब्जी भुजिया और अचार दिया जाता है।

इस योजना के उद्घाटन के अवसर पर मेयर के साथ डिप्टी मेयर अंजना देवी, स्थाई समिति के अध्यक्ष मुन्ना जयसवाल, आशीष कुमार सिन्हा , दीपा रानी ,पार्षद पिंकी यादव, माला सिन्हा, शोभा देवी, उप नगर आयुक्त राकेश झा, कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा भामाशाह फाउंडेशन के संयोजक विजय कुमार उपस्थित रहे।

whatsapp channel

google news

 

 

Share on