पटना सहित बिहार के इन 12 जिलो मे मात्र 10 रूपये में मिलेगा एलइडी बल्ब, देखे

बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।दरअसल, बिहार में पटना सहित करीब 12 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओ को अगले 10 महीने में मात्र 10 रुपये में एलईडी बल्ब दिए जाएंगे। आपको बता दें कि ये फायदा पटना, भागलपुर, बांका, भभुआ, बेगूसराय, मुंगेर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, गया, बक्सर और रोहतास जिले के ग्रामीण क्षत्रों में शुरू किये जायेंगे और इसके साथ ही केंद्र के ग्राम उजाला योजना के तहत सात और 12 वाट के बल्ब के साथ तीन साल की वारंटी भी दी जाएगी।

सबसे पहले इस योजना की शुरुवात इस साल में मार्च के महीने में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने आरा में की थी, जिसके बाद वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब दी जा रही हैं। पहले चरण में इस योजना के अंतर्गत करीब 25 लाख एलईडी बल्ब उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे वही दूसरे चरण में लगभग एक करोड़ ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका लाभ प्राप्त होगा।

आपको बतादें की इस योजना का मूल उद्देश्या ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है और जल्द ही इस योजना के तहत सभी गाँव में कैम्प लगवाए जाएंगे। जिसके बाद सभी नियुक्त कर्मी गांव में प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के घर जाकर उनसे पुराने पांच बल्ब लेंगे और 10-10 रुपये में नये एलइडी बल्ब देंगे।

ऐसे होगी सब्सिडी की भरपाई

बता दें कि सात वाट के एलइडी बल्ब की लागत करीब 70 रुपये और 12 वाट के एलइडी बल्ब की लागत करीब 80 रुपये आती है. ऐसे में बस 10 रुपये में बिजली उपभोक्ताओं को बल्ब देने पर करीब 60 और 70 रुपये प्रति बल्ब की की भरपाई केंद्र सरकार करेगी. यह भरपाई संयुक्त राष्ट्र के कार्बन क्रेडिट फंड से किया जायेगा. इस तरह से पर्यावरण संरक्षण करने से भारत को इसका फायदा मिलेगा .

Manish Kumar

Leave a Comment