रियल लाइफ मे रवि किशन ने बचपन के दोस्त से की है शादी, रोज छूते है पत्नी के पैर, 4 बच्चों के हैं पिता

अभिनेता से राजनेता बने भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ये भोजपुरी के एकमात्र अभिनेता जिन्होंने भोजपुरी, बॉलीवुड, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। रवि किशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में फिल्म पितांबर से की थी लेकिन इन्हें असल पहचान सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से हुई थी। इसमें रवि किशन ने एक पुजारी का किरदार निभाया था।

प्रोफेशनल लाइफ से तो रवि किशन ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन बहुत कम ही लोग होंगे जो इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते होंगे।
आज हम रवि किशन की पत्नी के बारे में बात करेंगे। कहा जाता है कि रवि किशन आज जिस सफलता के शिखर पर हैं उनके पीछे कहीं न कहीं उनकी पत्नी का बड़ा हाथ रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने बताया कि एक ऐसा काम जो हर रोज अपनी पत्नी के लिए करते हैं।

हर रोज छूते हैं पत्नी के पैर

फिल्मों में रवि किशन ने चाहे जैसा भी किरदार निभाया हो पर असल जिंदगी में वह एक आदर्श पति और पिता भी है। एक बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया कि वह हमेशा से महिलाओं के करीब रहे हैं चाहे उनकी मां हो, पत्नी हो या फिर बेटियां हो वह हर महिला को पूजते हैं। रवि किशन ने बताया कि जब मेरी पत्नी सोई रहती है तो मैं उसके पैर छूता हूं लेकिन जब वह जाग रही होती है तो ऐसा करने नहीं देती। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि पति अपने अपने पत्नी के पैर छूते हो।

स्कूल में ही प्रीति से हो गया था प्यार

जहां आजकल का प्यार 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसी होती है। वही रवि किशन की पहली मुलाकात में ही अपनी शेरवानी का कलर सोच लिया था। कहां जाता है जब रवि किशन 11वीं क्लास में पढ़ते थे तभी उन्होंने प्रीति को दिल दे दिया। उसी समय उन्होंने यह तय कर लिया था कि प्रीति को ही अपनी अर्धांगिनी बनाएंगे। आपको बता दें कि रवि किशन की पत्नी बहुत सिंपल लाइफ जीती है वह लाइमलाइट और कैमरों से हमेशा दूर ही रहती है।

whatsapp channel

google news

 

संघर्ष के दिनों में पत्नी रही साथ

यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि रवि किशन के पिता को अभिनय का क्षेत्र शुरू से ही नापसंद था। वही रवि किशन को बचपन से ही अभिनय का शौक था। इस चक्कर में अपने पिता से कई बार पिट भी चुके हैं। जब उनके पिता ने अभिनय के लिए उनका साथ नहीं दिया तो रवि किशन अपनी मां से कुछ पैसे लेकर मुंबई आ गए। एक बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया कि जब वह मुंबई में फिल्मों में काम करने के लिए आए तो उस दौरान कई बार भूखे भी सोना पड़ा। लेकिन उनकी पत्नी ने हर मुश्किल परिस्थितियों के दौरान उनका बखूबी साथ दिया। रवि किशन ने अपनी पत्नी को नारी शक्ति का एक सशक्त उदाहरण भी बताया।

बेटियां से करते हैं प्यार

रवि किशन एक आदर्शवादी पति तो है ही इसके साथ-साथ एक अच्छे पिता भी हैं। आपको बता दें कि रवि किशन 4 बच्चों के पिता है। उनकी तीन बेटी और एक बेटा है। इनकी बड़ी फिल्म सब कुशल मंगल से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। रवि किशन की तीनों बेटियों का नाम तनिष्क, इशिता औ

Share on