पटना जंक्शन में 15 रुपए में मिलेगा पेट भर भोजन, मेन्यू देख मुंह में आ जाएगा पानी

राजधानी पटना (Patna) में सस्ते मूल्य पर भोजनालय शुरू किया गया है। इस स्टॉल में सस्ते मूल्य पर पेट भर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह भोजनालय पटना जंक्शन के पास खोला जाएगा। पटना जंक्शन के पास पहले जहां दूध मार्केट स्थित था वहां इस नये भोजनालय का उद्घाटन किया गया है। यहाँ मात्र 15 रुपये में लोगों को भोजन की सुविधा दी गई है।

पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी द्वारा शनिवार को इसका उद्घाटन किया गया। भामाशाह फाउंडेशन के सहयोग से इस भोजनालय की शुरुआत की गई है। पटना नगर की मेयर सीता साहू ने बताया कि पटना में एक अन्य जगह कारगिल चौराहे पर 15 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए भोजनालय स्थित है। यहाँ प्रत्येक दिन दो हजार लोग खाना खाते हैं।

पटना की मेयर ने कहा कि पटना जंक्शन के दूध मार्केट में यह भोजनालय रेल यात्रियों, कुलियों और छात्रों को सहूलियत देने के मकसद से खोला गया है। मेयर सीता साहू ने बताया कि पटना जंक्शन रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। यहां काम करनेवाले मजदूर-कामगार, ठेला चालक, रिक्शा चालक को 15 रुपये में साफ-सुथरे माहौल में भोजन प्राप्त हो सकेगा।

15 रुपये में भोजन का मेन्यू

पटना जंक्शन जिस भोजनालय की शुरुआत की गई है, उसमें सुबह का नाश्ता, तथा दोपहर और रात का खाना मिलेगा। सुबह के नाश्ते में आठ पूड़ी, सब्जी और खीर या जलेबी होगी, दोपहर के खाने में दाल-चावल, सब्जी, चटनी और पापड़ आदि मिलेगा, तो वहीं रात के खाने में पांच रोटी और सब्जी दी जाएगी। जानकारी के मिताबिक आने वाले समय में इस मेन्यू में और भी आइटम जोड़े जाएंगे।

whatsapp channel

google news

 

पटना जंक्शन पर दूध मार्केट में होगा निर्माण

गौरतलब है कि पटना नगर निगम के द्वारा पटना जंक्शन गोलंबर के पास दूध मार्केट को तोड़कर हटा दिया गया है, जिसके बाद ज़मीन खाली हो गई है। खाली हुई जमीन पर निर्माण कार्य होंगे। मेयर सीता साहू द्वारा यहां शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जगह पर यूरिनल की काफी आवश्यकता है। सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही पटना जंक्शन पर स्टेशन गोलंबर से मल्टीलेवल पार्किंग तक अंडरपास बनने का एलान किया है।

Share on