राजधानी पटना (Patna) में सस्ते मूल्य पर भोजनालय शुरू किया गया है। इस स्टॉल में सस्ते मूल्य पर पेट भर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह भोजनालय पटना जंक्शन के पास खोला जाएगा। पटना जंक्शन के पास पहले जहां दूध मार्केट स्थित था वहां इस नये भोजनालय का उद्घाटन किया गया है। यहाँ मात्र 15 रुपये में लोगों को भोजन की सुविधा दी गई है।
पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी द्वारा शनिवार को इसका उद्घाटन किया गया। भामाशाह फाउंडेशन के सहयोग से इस भोजनालय की शुरुआत की गई है। पटना नगर की मेयर सीता साहू ने बताया कि पटना में एक अन्य जगह कारगिल चौराहे पर 15 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए भोजनालय स्थित है। यहाँ प्रत्येक दिन दो हजार लोग खाना खाते हैं।
पटना की मेयर ने कहा कि पटना जंक्शन के दूध मार्केट में यह भोजनालय रेल यात्रियों, कुलियों और छात्रों को सहूलियत देने के मकसद से खोला गया है। मेयर सीता साहू ने बताया कि पटना जंक्शन रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। यहां काम करनेवाले मजदूर-कामगार, ठेला चालक, रिक्शा चालक को 15 रुपये में साफ-सुथरे माहौल में भोजन प्राप्त हो सकेगा।
15 रुपये में भोजन का मेन्यू
पटना जंक्शन जिस भोजनालय की शुरुआत की गई है, उसमें सुबह का नाश्ता, तथा दोपहर और रात का खाना मिलेगा। सुबह के नाश्ते में आठ पूड़ी, सब्जी और खीर या जलेबी होगी, दोपहर के खाने में दाल-चावल, सब्जी, चटनी और पापड़ आदि मिलेगा, तो वहीं रात के खाने में पांच रोटी और सब्जी दी जाएगी। जानकारी के मिताबिक आने वाले समय में इस मेन्यू में और भी आइटम जोड़े जाएंगे।
पटना जंक्शन पर दूध मार्केट में होगा निर्माण
गौरतलब है कि पटना नगर निगम के द्वारा पटना जंक्शन गोलंबर के पास दूध मार्केट को तोड़कर हटा दिया गया है, जिसके बाद ज़मीन खाली हो गई है। खाली हुई जमीन पर निर्माण कार्य होंगे। मेयर सीता साहू द्वारा यहां शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जगह पर यूरिनल की काफी आवश्यकता है। सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही पटना जंक्शन पर स्टेशन गोलंबर से मल्टीलेवल पार्किंग तक अंडरपास बनने का एलान किया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024