अब बिहार में किसी भी जिले में स्थित भूखंड का डिजिटल भू-नक्शा स्पीड पोस्ट के जरिए सीधे आपके घर पहुंच जाएगा। आप डाक के एक खर्च में ही एक साथ पांच भू-नक्शा मंगा सकते हैं। यह नक्शा कार्टून के गोल कंटेनर में डालकर सुरक्षित आपके घर तक भेज दिया जाएगा। इस बड़े साइज के प्रत्येक डिजिटल नक्शा की कीमत 150 रुपए रखी गई है।
बिहार के सर्वेक्षण कार्यालय की उप निदेशक सैयद खातून ने इन सब बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऑनलाइन नक्शा उपलब्ध होने के बाद जल्द ही इसे ऐप पर भी लांच किया जाएगा। विभागीय स्तर पर इसकी काफी तेजी से तैयारी चल रही है। बिहार के लोग ही नहीं देश के दूसरे लोग भी बिहार के किसी भूखंड का नक्शा ऑनलाइन अपने घर तक अब मंगा सकते हैं।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी ने आगे बताया कि भू नक्शा का ऑनलाइन भुगतान के लिए एसबीआई से बात हो चुकी है। एक नक्शा के ऑर्डर के लिए आपको ₹150 नक्शे की कीमत के साथ-साथ स्पीड पोस्ट में आने वाले खर्च ₹100 तथा कार्टून कंटेनर के लिए ₹30 भी देने पड़ेंगे। सर्वेक्षण कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अभी हर दिन 702 नक्शे की बिक्री हो जा रही है
आइए जानते हैं इस भू नक्शा के बारे में कुछ मुख्य बातें:-
- अब बिहार राज्य के किसी भी भूभाग का नक्शा स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर पहुंचेगा
- डाक के 1 खर्च में आप पांच नक्शे मंगा सकते हैं
- कार्टून कंटेनर के लिए ₹30 अतिरिक्त देने पड़ेंगे
- फिलहाल अभी 700 नक्शे की बिक्री हो जा रही है।
नक्शे की ऑनलाइन बिक्री से ग्राहकों का काफी समय और परेशानी से बचा जा सकेगा। कोई भी घर बैठे ₹280 में बिहार के किसी भूभाग का भू नक्शा अपने पास मंगा सकता है। बस अब यह सुविधा शुरू होने का इंतजार है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024