Aadhaar और Pan Card पर Fraud लोन से ब बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स, सेफ रहेगा आपका पैसा

Loan Fraud: बीते कुछ सालों में साइबर क्राइम, लोन फ्रॉड जैसे मामले तेजी से बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हमें हमारे पैन कार्ड और आधार कार्ड के इस्तेमाल के बारे में हर बात डिटेल में पता हो। बता दे आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड पर लोन लेना बेहद आसान होता है। ऐसे में जिस व्यक्ति के नाम पर पैन या आधार से लोन लिया जाता है, उसे इस बारे में अगर कोई जानकारी ना हो तो उसे भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस नुकसान से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पैन और आधार को इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां जरूर बरतें।

लोन फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं?

अगर आप लोन फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते है, तो कुछ बातों का खास तौर पर ख्याल रखें। इस दौरान अपने पैन और आधार के इस्तेमाल को लेकर भी जानकारी जरूर रखें। इसके अलावा और भी कुछ बातों का बारीकी से ध्यान रखने की जरूरत है जैसे-

  • आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट को नियमित रूप से चेक करें। इस तरह आप किसी भी तरह के छुपाकर लिये गए लोन फ्रॉड से बच सकते हैं।
  • बता दे हर किसी को साल में एक बार फ्री क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने की परमिशन दी जाती है और यह परमिशन क्रेडिट ब्यूरो की ओर से दी जाती है।
  • इसका इस्तेमाल कर आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपकी जानकारी के बाहर आपके नाम पर कोई और लोन तो नहीं चल रहा है।
  • लोन से जुड़े किसी भी एसएसएस, ईमेल और पत्र को ध्यान से पढ़ना चाहिए। ऑनलाइन लोन आवेदन से जुड़े किसी भी ऑनलाइन मैसेज या एसएमएस को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपको क्रेडिट रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नजर आता है, तो तुरंत जिस कंपनी से वह लोन लिया गया है उससे संपर्क करें और उस लोन के बारे में हर जानकारी बारीकी से समझे।
  • ऐसे में अगर आपकी जानकारी के बाहर वहां आपको कोई क्रेडिट रिपोर्ट नजर आती है, तो उस मामले को वित्तीय संस्था से बात कर जल्द से जल्द सुलझाये।
  • किसी भी लोन फ्रॉड से बचने का एक सबसे सटीक तरीका यह है कि आप डिजिटल सुरक्षा को मजबूत रखें।
  • समय-समय पर अपने पासवर्ड बदलें। साथ ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी अपनी फोन में इनेबल करके रखें।

इसके अलावा अगर आप एक से अधिक खाते एक समय पर चलाते हैं, तो उनकी निगरानी समय-समय पर जरूर करते रहे, जिससे आप किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पकड़ सके और खुद को ऑनलाइन फ्रॉड से बचा सके।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।