सबका आधार कार्ड नहीं होता एक जैसा, 4 तरह के होते हैं आधार कार्ड; जाने, किसका क्या है फायदा?

Aadhaar Card Types: मौजूदा समय में आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज बन गया है, जिसके बिना हर प्राइवेट से लेकर सरकारी काम तक रुक जाता है। आज के समय में हर काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत सबसे अनिवार्यता श्रेणी में आती है। बता दे आधार कार्ड में भारतीय नागरिकों के लिए यूआईडीएआई द्वारा जारी सत्यापन योग्य 12 अंकों का एक पहचान नंबर जारी किया जाता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड 4 प्रकार के होते हैं। यानी आप 4 फॉर्मेट में आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

अब अगर आप आधार कार्ड के इन 4 प्रकार के बारे में सुनकर थोड़े हैरान परेशान हो गए हैं, तो आइए हम आपको इन चारों फॉर्मेट के बारे में डिटेल में बताते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से इनफॉर्मेट में कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है। यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक आधार कार्ड के चार फॉर्मेट होते हैं, जिसमें आधार लेटर, आधार पीवीसी कार्ड, एम आधार और ई-आधार शामिल होता है। ऐसे में आइए हम आपको इन चारों फॉर्मेट के बारे में डिटेल में समझाते हैं।

क्या है आधार लेटर?

बता दे यह है एक पेपर बेस्ड लैमिनेटेड लेटर होता है। इसमें जारी करने की तारीख और प्रिंट करने के साथ एक सुरक्षित QR कोड भी दिया जाता है। नया आधार बनवाना हो तो इसमें आवश्यक बायोमैट्रिक अपडेट करवाना होता है। यह आधार लेटर निशुल्क मिलता है। इसे डाक के माध्यम से भेजा जाता है। अगर आपका ओरिजिनल आधार कार्ड खो जाता है या किसी भी तरह से खराब हो जाता है, तो आप नया आधार कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही आधार कार्ड बदलने के लिए ₹50 शुल्क भर के अपना नया आधार कार्ड ले सकते हैं।

क्या है आधार पीवीसी कार्ड?

अब बात आधार कार्ड के दूसरे फॉर्मेट यानी आधार पीवीसी कार्ड की करते हैं, बता दें यह पीवीसी मैटेरियल से बने होते हैं। यह आधार कार्ड हल्के और टिकाऊ होते हैं। इनमें कई सुरक्षा से जुड़ी चीजें दी गई होती है। इनमें एक डिजिटल हस्ताक्षरित आधार सुरक्षित क्यूआर कोड एक फोटो और एक जनसांख्यिकी आधिकारिक जानकारी दी गई होती है। आधार पीवीसी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदक के पते पर भेजा जाता है। मालूम हो कि आप http://uidai.gov.in या http://Resident.uidai.gov.in पर जाकर आधार संख्या, वर्चुअल आईडी और नामांकन आईडी के जरिए 50 रुपये शुल्क के साथ इसे ऑनलाइन भी हासिल कर सकते हैं।

क्या है एम आधार?

अब बात आधार के तीसरे फॉर्मेट एम आधार की करते हैं। यह यूआईडीएआई द्वारा बनाई गई एक अधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन है। बता दे यह आधार संख्या धारको को सीआईडीआर के साथ पंजीकृत अपने आधार रिकॉर्ड को ले जाने के लिए एक इंटरफेस प्रदान करता है। साथ ही बता दे कि इस रिकॉर्ड में जनसांख्यिकी डाटा और एक फोटो के साथ आधार नंबर दिया गया होता है। इसमें ऑफलाइन मोड में सत्यापन के लिए एक सुरक्षित क्यूआर कोड दिया गया होता है। एम आधार भी बिना किसी निशुल्क के आसानी से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होता है। मालूम हो कि एम आधार प्रोफाइल को एयरपोर्ट और रेलवे द्वारा एक वैध आईडेंटिटी कार्ड के तौर पर देखा जाता है।

क्या है e-aadhaar?

अब आखिर में बात इसके चौथे फॉर्मेट यानी ई-आधार की करते हैं। यह आधार का एक इलेक्ट्रिक रूप है। बता दे यह पासवर्ड से सुरक्षित होता है। इसमें ऑफलाइन सत्यापन के लिए सुरक्षित क्यूआर कोड दिया गया होता है। यह यूआईडीएआई द्वारा डिजिटल रूप में हस्ताक्षरित होता है। ऐसे में आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग करके आप इस आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड आसानी से देख और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही बता दें कि आधार में नामांकन या अपडेट तुरंत जनरेट किया जा सकता है। इसके बाद आप इसे अपनी इच्छा के मुताबिक कभी भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Kavita Tiwari