अगले 24 घंटे मे झमाझम होगी बारिश, आँधी के साथ ओलावृष्टि का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Report Today: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है और इसी के साथ लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है। तो वही बिहार-झारखंड सहित कुछ राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। शनिवार देर रात दिल्ली में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में ठंडक है। रविवार की सुबह से ही मौसम ठंडा-ठंडा कूल-कूल बना हुआ है। वहीं आसमान में बादल छाए हुए है और शाम को फिर से झमाझम बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

Weather Update Today

कैसा है बिहार-यूपी और महाराष्ट्र का मौसम?

बात देश के अन्य राज्यों के मौसम की करें तो बता दें कि बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में शनिवार शाम हल्की हल्की बारिश हुई। वही आज मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार को कई जिलों में तेज तो कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले 4-5 दिनों तक इसी तरह के सुहाने मौसम को लेकर संभावना जताई है।

बिहार के मौसम की बात करे तो बता दे कि पूरे राज्य में रविवार को मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला हुआ नजर आया। राज्य के 38 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से 2 मई तक सभी 38 जिलों में तेज हवा और बारिश को लेकर संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवा, आकाशीय बिजली के साथ कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

Weather Update Today

बता दे राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम की सात दिवसीय भविष्यवाणी के मुताबिक पटना में इस हफ्ते तापमान तापमान 29 डिग्री से नीचे ही रहेगा।

कई राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मौसम को लेकर कई जगहों पर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार, झारखंड में हीटवेव लोगों के लिए परेशानी बन सकती है। मई महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर से तापमान ऊपर की ओर चल सकता है और लोगों को चिलचिलाती गर्मी, तेज हवा, हीटवेव जैसे परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है।

Share on