IMD Weather Alert: बारिश से दिल्ली, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में हाहाकार, आपके शहर के लिए भी अलर्ट जारी

Weather Report Today: देश के तमाम हिस्से इस समय बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात झेल रहे हैं। इस कड़ी में राजधानी दिल्ली समेत यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा सहित पहाड़ी राज्यों के नाम भी शामिल है। जहां भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से कहीं पर सड़कें धंस गई है तो कहीं घरों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कई राज्यों में बारिश की वजह से यलो अलर्ट है तो कहीं पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से मौसम को देखते हुए ही घर से बाहर निकलने की अपील भी की गई है।

मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

बारिश के कारण बाढ़ जैसे बंदे हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब सहित हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही केरल के कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग राज्य के कोझीकोड, वायानाड, कुन्नूर, मल्लपुरम और कासरगोड जिले में भारी बारिश के चलते जारी किया गया है।

इन राज्यों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

बात लद्दाख, गुजरात सहित अन्य आसपास के राज्यों की करें तो यहां भी भारी बारिश के साथ तूफान की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, हिमालय, पश्चिमी बंगाल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कोंकण, केरल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के साथ-साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

कैसा हैं सभी राज्यों का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में भी बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर पानी भर गया है तो कई जगहों पर लोग घरों में बंद हो गए हैं। दिल्ली के अधिकांश स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते मौसम में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज बारिश और तेज हवाएं चल रही है। इसके अलावा कर्नाटक, बिहार, झारखंड, अंडमान और निकोबार दीप समूह, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी तेज बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है।

whatsapp channel

google news

 

साथ ही तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बंगाल सहित कुछ छिटपुट क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दे मौसम विभाग में मध्य प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेंज और 26 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Share on