नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ), 2021 की ताजा रैंकिंग में बिहार के दो शिक्षण संस्थान ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें आइआइटी पटना और एनआइटी पटना का नाम शामिल है। वहीं, ओवरऑल रैंकिंग की बात करें तो बिहार के एकमात्र संस्थान आइआइटी पटना का नाम इस रैंकिंग में शामिल है। इस बार एनआइटी, पटना ओवरऑल रैंकिंग मे जगह नहीं बना पाया है, तो वहीं आइआइटी पटना की ओवरऑल रैंकिंग में लगातार तीसरा साल सुधार दर्ज किया गया है। आइआइटी पटना ने इस साल रिसर्च में भी अपनी जगह बनाई है।
ओवरऑल कैटेगरी में आइआइटी पटना ने 47.67 स्कोर प्राप्त किया और उसे 51वां रैंक मिला है, अगर इसकी तुलना साल 2020 से करें तो यह तीन पायदान ऊपर है। बता दें कि साल 2020 में आइआइटी पटना को 48.09 स्कोर मिला था, और इस स्कोर के दम पर उसने 54वां रैंक हासिल किया था। साल 2019 मे इसे 58वा रैंक प्राप्त हुआ था। आइआइटी पटना ने इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में फिर से सुधार किया है। साल 2019 से तुलना करें तो इस बार उसने पहले से बेहतर रैंक हासिल किया है। इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में आइआइटी पटना ने पांच पायदान की छलांग लगायी है । उसे 57.38 स्कोर के साथ ही 21वां स्थान मिला है।
2020 में इसे 55.74 स्कोर मिला था, इतने स्कोर के साथ वह 26वां स्थान रैंक पर रहा था। 2019 में इसे 22वां स्थान मिला था। तो वहीँ इस बा आइआइटी पटना ने रिसर्च में पहली बार जगह बनायी है। रिसर्च में शामिल टॉप-50 मे आइआइटी पटना 47वे स्थान पर रहा। रिसर्च कैटेगरी में उसका स्कोर 39.99 है।
आइआइटी पटना का रैंक
कैटेगरी 2021 2020
- ओवरऑल 51 54
- इंजीनियरिंग कॉलेज 21 26
- रिसर्च 47 …
एनआइटी पटना का रैंक
कैटेगरी 2021 2020
- ओवरऑल … 177
- इंजीनियरिंग कॉलेज 72
Along with my colleagues Smt. @Annapurna4BJP, Shri @Drsubhassarkar and Shri @RanjanRajkuma11 released the India Rankings 2021 instituted by the National Institutional Ranking Framework. Glad to learn that 6,000 institutions have participated in the rankings framework this year. pic.twitter.com/EuRgSsiC3u
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 9, 2021
I congratulate all the premiere institutions from across India who topped the rankings in their respective categories— overall, universities, engineering, management, college, pharmacy, medical, architecture, law, dental and research institutions. pic.twitter.com/XPWzDZcCpI
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 9, 2021
ओवरऑल कैटेगरी मे एनआइटी पटना इस बार अपनी जगह नहीं बना पाया है, जबकि साल 2020 वह 177वां स्थान पर रहा था। लेकिन इस बार एनआइटी पटना ने इंजीनियरिंग कॉलेज सूची में काफी बेहतर किया है। इसमें उसे 42.06 स्कोर प्राप्त हुए हैं और इतने स्कोर के साथ ही वह 72वां रैंक पर है। पिछले साल 38.21 स्कोर के साथ उसे 92वां स्थान प्राप्त हुआ था। वही साल 2019 में उसे 134वां रैंक प्राप्त हुआ था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024