छोटी है हाइट तो टेंशन लोड ना लें… मार्केट में आपकी हाइट के लिए भी है टशन मारने वाली बाइक; देखें लिस्ट

Best bike for low height person: बाइक चलाना लड़कों को खासतौर पर बेहद पसंद होता है। तो वहीं कुछ लड़कियां भी बाइक लवर्स होती है। ऐसे में कई बार कम हाइट के चलते इन लोगों को अपनी बाइक राइडिंग एंजॉयमेंट के प्लान को रिजेक्ट करना पड़ता है, लेकिन अब आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है। दरअसल मार्केट में कई ऐसी जबरदस्त बाइक मौजूद हैं, जिनमें लॉ सीट दी गई है। इस बाइक को कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं। बता दे लॉ सीट वाली इन धांसू बाइक में रॉयल एनफील्ड से लेकर हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन सहित कई बाइक मौजूद है। आइए हम आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं।

Best bike for low height person:-

Royal Enfield Super Meteor 650

लॉ सीट वाली बाइक की लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 का है, जिसमें आपकों काफी स्टाइलिश लो सीट के दी गई है। बता दे इसकी ऊंचाई 740 mm है, जिस पर सवार होकर आप आसानी से लम्बी दूरी का सफर कर सकते हैं। बता दे इस बाइक को खास तौर पर लंबी राइड के लिए बेहतर माना जाता है। बात Royal Enfield Super Meteor 650 की कीमत की करें तो बता दे इस बाइक को आप 3.54 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद घर ले जा सकते हैं।

Jawa Perak

इस लिस्ट में अगली बाइक Jawa Perak है, जिसकी सीट बाकी बाइक के मुकाबले काफी लॉ है। इसे कम हाइट वाले लोग आसानी से चला सकते हैं। बता दे इस बाइक की सीट की ऊंचाई 750 mm है। बात कीमत की करें तो बता दे इस बाइक की कीमत 2.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

Hero Splendor Plus (Best bike for low height person)

इस लिस्ट में अगला नाम Hero Splendor Plus है है, जिसकी सीट काफी लॉ हाइट है। बता दे घरेलू बाजार में Hero Splendor Plus सबसे ज्यादा बिकने वाली सबसे किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल है। इसकी सीट की ऊंचाई 785 mm है। Hero Splendor Plus की कीमत 74,491 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

Honda Shine 100

लॉ सीट की हाइट में अगली बाइक होंडा शाइन 100 है, जिसे 99 किग्रा के कर्व वेट के साथ-साथ काफी लॉ सीच के साथ मार्केट में पेश किया गया है। बता दे इस बाइक की सीट की ऊंचाई 786 mm है। कंपनी ने Honda Shine 100 बाइक को 64,900 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर मार्केट में उतारा है।

Bajaj Avenger

इस लिस्ट की पांचवी बाइक बजाज एवेंजर (Bajaj Avenger) है। जिसके 160 स्ट्रीट, 220 क्रूज और 220 स्ट्रीट बोस्ट की सीट की ऊंचाई 737 mm की है। इसे लॉ हाइट के लोगों के लिए बेस्ट बाइक कहा जा सकता है। बता दे कंपनी ने Bajaj Avenger बाइक को 1.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर मार्केट में उतारा है।

ये भी पढ़ें- Royal Enfield के CEO का बड़ा खुलासा, बता दिया कंपनी कब लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक

Kavita Tiwari