अगर हैं बेटी के पिता तो जरूर करें इस सरकारी योजना में निवेश, संवर जाएगा बेटी का भविष्य

अगर आपके घर में छोटी बच्ची है तो आप उसकी पढ़ाई या शादी के वक्त मदद पाने के लिए केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं। छोटी-छोटी राशि जोड़कर आप सरकार सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

घर की छोटी बिटिया के लिए सरकार का यह शानदार योजना है। आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 7.6% ब्याज का प्रावधान है जो कि किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है। इस योजना में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न भी मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना

आपको बता दें कि साल 2015 में मोदी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 250 की राशि से खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत आप सालाना डेढ़ लाख तक की ही राशि जमा कर सकते हैं।

क्या है फायदे

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना के तहत एक बच्चे के नाम पर सिर्फ एक ही खाता खोला जा सकता हैं। एक अभिभावक ज्यादा से ज्यादा दो खाते खुलवा सकते हैं। बच्चे के 10 साल के होने से पहले ही खाता खोला जा सकता है। आपको बता दें कि शुरुआती 14 साल के लिए खाते में रकम जमा करनी होती है यह योजना 21 साल के बाद में मैच्योर हो जाती है।

कहां खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना का खाता

सुकन्या समृद्धि योजना

आपको बता दें कि इस योजना के तहत आवेदक अपनी बेटी के नाम पर किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खाता खुलवा सकते है। इस योजना की मदद से आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या देने होंगे दस्तावेज

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना से जुड़ने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक फार्म के साथ अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। इसके अलावा बच्ची के माता-पिता का पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड और जहां रह रहे हैं उसका प्रमाण पत्र जैसे पानी का बिल, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि जमा कराना होगा।

Manish Kumar

Leave a Comment