Bank 5 Day Working : जल्द सप्ताह मे सिर्फ 5 दिन ही खुलेगें बैंक, IBA ने दी नए नियम को मंजूरी !

Bank 5 day working News: बैंक में नौकरी करने वाले बैंक कर्मचारियों के लिए जहां एक अच्छी खबर है, तो वहीं बैंक यूजर्स के लिए यह खबर थोड़ी परेशान करने वाली है। दरअसल अलग-अलग बैंक यूनियन कर्मचारियों द्वारा लगभग एक साल तक बार-बार डिमांड किए जाने और बार-बार याचिका दायर किए जाने के बाद अब बैंकिंग के काम को 5 दिन का कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बैंकों के मैनेजमेंट से जुड़ी संस्था इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने 28 जुलाई को हुई बैठक में बैंक इंडस्ट्री के कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला किया गया। इस दौरान बैंक कर्मचारी यूनियन द्वारा हर शनिवार की छुट्टी की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। IBA ने इस मांग को स्वीकार करते हुए अब इसे वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है।

IBA के बाद वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार (Bank 5 day working)

बता दें कि अगर वित्त मंत्रालय भी IBA के बाद इस फैसले को मंजूरी दे देता है, तो उसके बाद से बैंक सिर्फ 5 दिन ही खुला करेंगे, जिसके साथ आप सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही बैंक में जाकर पैसे निकाल या जमा कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान ब्रांच के काम की समय सीमा को 45 मिनट बढ़ा दिया जाएगा। गौरतलब है कि कई प्राइवेट और कई पब्लिक सेक्टर बैंक के अधिकारियों द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक IBA ने पिछली बैठक में शनिवार की छुट्टी के फैसले को मंजूरी दे दी है। अब इसे फाइनल मंजूरी वित्त मंत्रालय की ओर से मिलने का इंतजार है।

सिर्फ 5 दिन बैंक खुलने से ग्राहकों को होगी परेशानी

अगर वित्त मंत्रालय भी शनिवार को बैंक को बंद करने के फैसले को मंजूरी दे देता है, तो बैंक के काम अब सिर्फ 5 दिनों के अंदर ही निपटाना होंगे। ऐसे में ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ज्यादातर नौकरी पैसे वाले लोग जिनकी दफ्तर की शनिवार की छुट्टी होती है वह शनिवार के दिन ही जाकर कम निपटाते थे। लेकिन अब उन्हें स्पेशल एक दिन की छुट्टी करके ही बैंक के काम को निपटाना होगा या फिर पूरे तरीके से ऑनलाइन बैंकिंग पर निर्भर होना पड़ेगा।

मंजूरी के बाद सिर्फ 5 दिन ही खुलेंगे बैक

बता दे मौजूदा समय में भारत के तमाम राज्यों में खुले बैंक हर हफ्ते के रविवार और दूसरे और चौथे हफ्ते के शनिवार को बंद रहते हैं। वहीं वित्त मंत्रालय से मंजूरी के बाद नए बदलाव के तहत महीने के हर शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी रहेगी और बैंक हफ्ते के सिर्फ 5 दिन ही खुल करेंगे।

ये भी पढ़ें- Business Idea: डीजल का पौधा लगा मालामाल हो रहे किसान, एक बार उगाकर होती है कई साल तक बंपर कमाई

Kavita Tiwari