हमारे भारतीय संस्कृति में ‘कन्यादान’ को सबसे बड़ा दान कहा गया है और लोगों की जिंदगी में इसका एक अलग ही महत्व होता है। मगर नरसिंहपुर जिले में जन्मी आईएएस तपस्या परिहार ने सालों से चली आ रही कन्यादान की इस परंपरा को तोड़ते हुए अपनी शादी में पिता से कन्यादान नही कराया है। हैरानी की बात ये है कि उनके परिवारवालों ने भी तपस्या के इस फैसले में उनका भरपूर साथ दिया है। यही कारण है कि उनकी ये शादी लोगों के बीच खास चर्चे में बनी हुई है।
तपस्या ने किया कन्यादान से इंकार :-
बतादें कि मूल रूप से नरसिंहपुर के करेली के पास छोटे से गांव जोबा से ताल्लुक रखने वाली तपस्या 2018 बैच की आईएएस हैं और उनकी शादी बीते दिनों 12 दिसंबर को IFS गर्वित गंगवार के साथ पचमढ़ी में हुई है। वही अपनी शादी पर बात करते हुए तपस्या ने बताया कि बचपन से ही उनके मन में इस विचारधारा को लेकर कई सवाल थे।
उन्होंने कहा, ‘बचपन से ही मेरे मन में समाज की इस विचारधारा को लेकर प्रश्न था। कैसे कोई मेरा कन्यादान कर सकता है, वह भी बिना मेरे इच्छा के। यही बात धीरे-धीरे मैंने अपने परिवार से चर्चा की। इस बात को लेकर परिवार भी मान गए और वर पक्ष भी इस बात के लिए राजी हो गए कि बगैर कन्यादान किए भी शादी की जा सकती है।
बेटी को दान करना उचित नही :-
तपस्या ने आगे कहा, ‘जब दो परिवार आपस में मिलकर विवाह करते हैं तो फिर बड़ा-छोटा या ऊंचा-नीचा होना ठीक नहीं। क्यों किसी का दान किया जाए? जब मैं शादी के लिए तैयार हुई तो मैंने भी परिवार के लोगों से चर्चा कर कन्यादान की रस्म को शादी से दूर रखा। तपस्या के पिता विश्वास परिहार का भी मानना है कि जब बेटे और बेटी में कोई अंतर नही है तो उन्हें दान करके क्यों उनके हक और सम्पत्ति से वंचित रखा जाए।
इतना ही नही विश्वास परिहार का आगे कहना है, ‘कानून भी यही प्रयास करता है कि बेटे-बेटी को समान माना जाए। ऐसे में सामाजिक परम्पराएं ही गलत हैं। ये बेटी को दान करके उनके हक से उन्हें वंचित करती हैं। बेटियों के मामले में दान शब्द ही मुझे ठीक नहीं लगता।
शादी के बाद लड़कियों को खुद को बदलने की जरूरत नही :-
वही बात करें अगर तपस्या के पति आईएफएस गर्वित गंगवार की तो उनका ये मानना है कि शादी के बाद किसी लड़की को बदलना नही चाहिए। उनका कहना है, ‘क्यों किसी लड़की को शादी के बाद पूरी तरह बदलना चाहिए। चाहे मांग भरने की बात या कोई ऐसी परंपरा जो यह सिद्ध करे कि लड़की शादी शुदा है। जबकि, यह लड़के के लिए कभी लागू नहीं होता और इस तरह की मान्यताओं को हमें धीरे-धीरे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023