Tuesday, March 21, 2023
spot_img

ये है देश की सबसे खूबसूरत IAS रेनू राज, दूसरी शादी की तस्वीरें आये सामने, यहां देखें Photos

IAS Dr Renu Raj Second Marriage: देश की सबसे खूबसूरत IAS रेनू राज (IAS Renu Raj) एक बार फिर शादी के बंधन में बन चुकी है। रेनू राज ने पूरे रीति रिवाज के साथ IAS श्रीराम वेंकटरमन (IAS Renu Raj And IAS Shriram Venkitaraman) संग शादी की है। यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें परिवार के लोगों के अलावा कुछ खास लोगों को ही शामिल किया गया था। श्रीराम वेंकटरमन और रेनू राज दोनों ही एर्नाकुलम के मंदिर में परिवार वालों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे हैं और अपने नए जीवन की शुरुआत की है।

whatsapp

IAS Renu Raj And IAS Shriram Venkitaraman

IAS रेनू राज ने की दूसरी शादी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IAS रेनू राज और IAS श्रीराम वेंकटरमण की शादी को काफी सादे अंदाज में प्राइवेट सेरेमनी के तौर पर किया गया। इस दौरान बेहद कम लोग ही इस शादी में शामिल हुए। बता दे जहां एक ओर यह IAS श्रीराम वेंकटरमण की पहली शादी थी, तो वही IAS रेनू राज की ये दूसरी शादी थी। रेनू राज ने पहली शादी डॉक्टर एल.एस. भगत से की थी।

IAS Renu Raj And IAS Shriram Venkitaraman

whatsapp-group

कौन है IAS रेनू राज के पति श्री राम वेंकटरमन

IAS रेनू राज के पति का नाम IAS श्रीराम वेंकटरमन है। IAS वेंकटरमन साल 2012 में आईएएस अधिकारी बने थे, जबकि रेनू राज साल 2014 में आईएएस के पद पर कार्यरत हुई थी। बता दे रेनू राज कोट्टायम की रहने वाली है और उनके पति श्रीराम वेंकटरमन कोच्चि के रहने वाले हैं। दोनों ने अपने परिवार वालों को शादी की जानकारी व्हाट्सएप के जरिए दी थी।

IAS Renu Raj And IAS Shriram Venkitaraman

कौन है IAS रेनू राज के दूसरे पति

बात दोनों की पढ़ाई की करें तो बता दे कि रेनू राज और श्रीराम वेंकटरमण ने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सेवा की परीक्षा दी थी। मौजूदा समय में IAS रेनू राज अलाप्पुझा जिले में बतौर कलेक्ट्रेट तैनात है, वही उनके पति IAS श्रीराम वेंकटरमन केरल राज्य चिकित्सा में सेवा निगम के एमडी के तौर पर कार्यरत है। IAS रेनू राज और IAS श्रीराम वेंकटरमण की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

IAS Renu Raj And IAS Shriram Venkitaraman

जेल जा चुके हैं IAS रेनू राज के पति IAS श्रीराम

बता दे IAS रेनू राज के नए पति IAS श्रीराम वेंकटरमण का नाम पहली बार साल 2019 में तब सुर्खियों में आया था, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उन पर तेज गाड़ी चलाने का आरोप लगा था। उनकी इस गाड़ी से टक्कर लगने के बाद एक पत्रकार की मौत भी हो गई थी। इस गिरफ्तारी के बाद उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles