Hyundai ने बनाया पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार, 190 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ेगी कार

Hyundai flying electric taxi: सड़क पर इलेक्ट्रिक कार के बाद अब फ्लाइंग कार आने वाली है। इस कड़ी में साउथ कोरियन का निर्माता कंपनी हुंडई जल्दी फ्लाइंग कार लॉन्च करने वाली है. फिलहाल टैक्सी में यह कमर्शियल यूज़ के लिए 2028 तक उपलब्ध हो जाएगी. कंपनी नेपहली इलेक्ट्रिक टैक्सी को चल रहे इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड फायर CSE 2024 में लोगों के सामने पेश किया है। इस ट्रेड फेयर में अलग-अलग देश की कंपनियां अपना प्रोडक्ट पेश करने आई।

हाई पावर वाली होगी हुंडई की यह फ्लाइंग टैक्सी(Hyundai flying electric taxi)

जानकारी के अनुसार हुंडई की फ्लाइंग टैक्सी इलेक्ट्रॉनिक टैक्सी है, यह तेज स्पीड से उड़ान भरेगी. कंपनी का कहना है कि उसके इस एयरक्राफ्ट में V TRAIL के साथ जो Tilting रोटर्स दिए गए हैं. जो इसे 193 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ने की पावर देता है. इसके अलावा यह उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कर जमीन से 1500 फीट के ऊंचाई पर उड़ान भरेगी.

एक बार में 40 से 64 किलोमीटर तक का उड़ान भरेगी यह इलेक्ट्रिक कार

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फ्लाइंग व्हीकल को इंट्रा सिटी लेवल के लिए यूज किया जाएगा. यह स्पीड के अनुसार एक बार में 40 से 64 किलोमीटर तक का उड़ान भरेगी. इसके अलावा उड़ान भरते हुए इसकी आवाज 65 डेसीबल होगी और लैंडिंग के दौरान 45 डेसीबल तक यह शोर करेगी. इसके इंटीरियर को पूरी तरह से मॉड्यूलर बनाया गया है जिससे इसे चलाने वाला ऑपरेटर बड़ी आसानी से इसकी बैटरी चेंज कर पाएगा.

Also Read: बाइक चोरी करने मे चोर के छूट जाएगें पसीने, बस कर लीजिये ये छोटा सा काम

whatsapp channel

google news

 

पैसेंजर्स को मिलेगा अलग अनुभव

कंपनी का कहना है कि हुंडई के इस फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी को सही समय में मार्केट में उतारा जाएगा. इसमें पैसेंजर और पायलट की सीट को जगह, अलग रंग से और मटेरियल से बनाया गया है. इसमें बैठने पर पैसेंजर को काफी अलग अनुभव प्राप्त होगा और यह एक शानदार टैक्सी है. रिपोर्ट सामने आने के बाद लोगों को बेसब्री से इस टैक्सी का इंतजार है.

Share on